Video: रामपुर से दिल्ली जा रही रोडवेज बस गंगा पुल पर हवा में लटकी, 16 यात्रियों की सांसें अटकी
हापुड़ के ब्रजघाट स्थित गंगा पुल पर एक रोडवेज बस रेलिंग तोड़कर लटक गई। बस रामपुर से दिल्ली जा रही थी। संतुलन बिगड़ने से यह हादसा हुआ जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। चीख-पुकार मच गई। बस से यात्रियों को सुरक्षित निकालने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बस को निकालने के लिए क्रेन बुलाई गई।

जागरण संवाददाता, हापुड़। रामपुर से दिल्ली की ओर जा रही रामपुर डिपो की एक रोडवेज बस शनिवार को बड़े हादसे का शिकार होते-होते बच गई।
शाम चार बजे के आसपास बस जैसे ही ब्रजघाट स्थित गंगा पुल पर पहुंची, अचानक संतुलन बिगड़ गया और तेज रफ्तार में रेलिंग से जा टकराई।
रेलिंग तोड़कर आधी बस हवाल में लटक गई। घटना से बस में सवार यात्रियों में अफरातफरी मच गई। सभी लोग डर के मारे चीखने-चिल्लाने लगे।
A Rampur–Delhi roadways bus smashed through the railing at Brijghat Ganga bridge and was left hanging mid-air over the river.
Panic among passengers, but all rescued safely. A few more inches… and tragedy could’ve struck.#Rampur #Hapur #Delhi #UttarPradesh #Brajghat… pic.twitter.com/C8wMtIzgCi
— Kushagra Mishra (@m_kushagra) October 4, 2025
गंगा का पानी देखकर दहशत और बढ़ गई। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। बस को निकालने के लिए क्रेन बुलाई गई है। यात्रियों को बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अगर बस कुछ इंच और खिसक जाती, तो वह पूरी तरह गंगा नदी में जा गिरती। हादसे के बाद बस की फिटनेस और चालक की सतर्कता पर सवाल उठने लगे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।