Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hapur News: ई-रिक्शा पलटने से गर्म खीर का पतीला बच्ची समेत चार महिलाओं पर गिरा, गंभीर रूप से झुलसीं

    By GeetarjunEdited By:
    Updated: Tue, 26 Jul 2022 04:38 PM (IST)

    Hapur News हापुड़ जिले के बाबूगढ़ क्षेत्र के एक गांव में दर्दनाक हादसा सामने आया है। ई-रिक्शा पलटन से मासूम बच्ची समेत चार महिलाओं पर गर्म खीर का पतील ...और पढ़ें

    Hero Image
    ई-रिक्शा पलटने से गर्म खीर का पतीला बच्ची समेत चार महिलाओं पर गिरा, गंभीर रूप से झुलसीं

    हापुड़ [केशव त्यागी]। हापुड़ जिले के बाबूगढ़ क्षेत्र के एक गांव में दर्दनाक हादसा सामने आया है। ई-रिक्शा पलटन से मासूम बच्ची समेत चार महिलाओं पर गर्म खीर का पतीला गिर पड़ा। जिससे वह गंभीर रूप से झुस गईं।

    आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने रास्ता रोककर महिलाओं को मंदिर जाने से रोका और गाली-गलौज करते हुए अभद्रता की। इस दौरान ई-रिक्शा वापस मोड़ते वक्त हादसा हो गया। झुलसी अवस्था में महिलाओं को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां से तीन महिलाओं की हालत को गंभीर देखते हुए मेरठ के लिए रेफर कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ें- आइआइटी दिल्ली और हरियाणा सरकार के बीच हुआ समझौता, छात्रों को स्टार्टअप में मिलेगी मदद

    परिवार गर्म खीर लेकर जा रहा था शिव मंदिर

    जानकारी के अनुसार, बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव होशियारपुर गढ़ी निवासी सुभाष सिंह ने बताया कि मंगलवार दोपहर उसकी पत्नी सुनीता, पुत्री रूमा, भतीजे की पत्नी रूबी और नौ वर्षीय भतीजी हिमांशी ई-रिक्शा में पतीले में भरी गर्म खीर रखकर छपकौली शिव मंदिर जा रही थीं। ई-रिक्शा पीड़िता का पुत्र हर्ष चला रहा था।

    पुलिसवालों पर लगाया आरोप

    गांव छपकौली स्थित नहर पुल के पास पुलिसकर्मियों ने ई-रिक्शा रोक लिया। गाली गलौज करते हुए पुलिसकर्मियों ने लाठी दिखाकर ई-रिक्शा वापस ले जाने के लिए कहा। पुत्र द्वारा विनती करने पर पुलिसकर्मी आक्रोशित होकर जबरन ई-रिक्शा हटवाने लगे।

    ये भी पढ़ें- दिल्ली में Monkeypox की एंट्री के बाद मचा हड़कंप, बुखार को न लें हल्के में; लक्षण दिखें तो बरते ये सावधानियां

    सभी बुरी तरह झुलस गए

    इस दौरान ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। ई-रिक्शा में रखी गर्म खीर बच्ची समेत महिला के शरीर पर गिर गई। जिस कारण वह सभी बुरी तरह झुलस गईं। स्थानीय लोगों ने मासूम बच्ची व महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया।

    जहां से सुनीता, रूबी और रूमा की हालत को गंभीर देखते हुए मेरठ के एक अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। पीड़ित ने मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से करने की बात कही है।

    इस संबंध में सीओ सिटी वैभव पांडेय ने बताया कि पुलिस पर लगाए गए आरोप निराधार हैं। चालक स्वयं ई-रिक्शा को सड़क किनारे बनाई गई पार्किंग में खड़ी कर रहा था। इस दौरान अनियंत्रित होकर ई-रिक्शा पलटी है। पीड़ित पक्ष द्वारा लगाए गए आरोपों की भी जांच कराई जा रही है। दोषी पाए जाने पर पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।