आइआइटी दिल्ली और हरियाणा सरकार के बीच हुआ समझौता, छात्रों को स्टार्टअप में मिलेगी मदद
आइआइटी दिल्ली के ज्ञानी हरियाणा के विश्वविद्यालयों और कालेजों के छात्रों का मार्गदर्शन करेंगे। छात्रों को स्टार्टअप के लिए प्रेरित किया जाएगा एवं शोध ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। आइआइटी दिल्ली और हरियाणा सरकार के बीच एक करार पर समझौता हुआ है। इसके तहत आइआइटी दिल्ली के ज्ञानी हरियाणा के विश्वविद्यालयों और कालेजों के छात्रों का मार्गदर्शन करेंगे। छात्रों को स्टार्टअप के लिए प्रेरित किया जाएगा एवं शोध में भी उनकी मदद की जाएगी। इसी के तहत शनिवार को आइआइटी के सोनीपत कैंपस में आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें हरियाणा के कालेजों के स्टूडेंट क्लब हिस्सा लेंगे।
पर्यावरण प्रदूषण समेत समस्याओं के समााधान की पहल
आइआइटी दिल्ली प्रशासन ने बताया कि छात्रों ने पर्यावरण प्रदूषण समेत विभिन्न समस्याओं के समाधान की दिशा में पहल करते हुए कई उत्पाद बनाए हैं, जिन्हें प्रदर्शित किया जाएगा। कृषि अवशेष, मेडिकल टेक्नोलाजी, स्वास्थ्य क्षेत्र की चुनौतियां, ग्रीन ऊर्जा, वायु प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन, क्वांटम टेक्नोलाजी पर परिचर्चा आयोजित की जाएगी। हाल ही में हुए रोबोकान की टीम भी इसमें शामिल होंगी। आइआइटी की ओर से बनाए गए सोडियम आयन बैटरी, कोविड डिटेक्शन किट भी प्रदर्शित की जाएगी।
ड्रोन टेक्नोलाजी पार्क होगा विकसित
आइआइटी दिल्ली सोनीपत कैंपस में ड्रोन टेक्नोलाजी पार्क भी विकसित करेगा। आइआइटी प्रशासन ने बताया कि यहां नए पायलट को प्रशिक्षण दिया जाएगा। ड्रोन के विविध पहलुओं पर शोध किए जाएंगे। यदि कोई कंपनी ड्रोन टेस्ट करना चाहे तो उसे भी जगह उपलब्ध कराई जाएगी। आइआइटी ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों के अनुरोध पर प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे, जिसमें जवानों को ड्रोन चलाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।