Hapur News: पुल पर काफी देर तक बैठी रही युवती, अचानक गंगा में लगाई छलांग; गोताखोरों ने झटके से ऐसे बचा ली जान
परिवारिक कलह से परेशान एक युवती ने गंगा नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। हालांकि मौके पर मौजूद नाविकों और गोताखोरों ने उसे बचा लिया। यु ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, हापुड़। तीर्थ नगरी में शुक्रवार की सुबह एक युवती ने पुल से गंगा में छलांग लगा दी। युवती को गंगा में कूदते देख मौके पर पहुंचे नाविक एवं गोताखोरों ने किसी तरह युवती को बचाया तथा पुलिस को सूचना दी।
तहसील क्षेत्र एक गांव में रहने वाली युवती की 16 जनवरी को शादी तय हुई है। परिवार में शादी की तैयारी चल रही है। इस बीच किसी बात को लेकर स्वजन से विवाद हो गया। इसके बाद नाराज युवती तीर्थ नगरी ब्रजघाट पहुंच गई।वहां वह पुल के ऊपर लगी रेलिंग पर चढ़ गई।
हापुड़ में गंगा नदी में कूदी युवती#Hapur #GangaRiver #HapurNews pic.twitter.com/hjH7a6tuWR
— Sunit Suman🇮🇳 (@sksuman538) December 27, 2024
गोताखोरों ने युवती को झटके से बचाया
युवती को रेलिंग पर चढ़ता देख नाविक एवं गोताखोर गंगा में नाव लेकर पहुंच गए। इस बीच अचानक युवती ने गंगा में छलांग लगा दी। युवती के छलांग लगाते ही नाविक एवं गोताखोर उसके नजदीक पहुंच गए तथा उसको सकुशल बाहर निकाला।
16 जनवरी को युवती की होनेवाली है शादी
युवती ने बताया कि उसकी 16 जनवरी को उसकी शादी होनी है, लेकिन उसके स्वजन किसी बात को लेकर तंज कस रहे थे। इसी बात से परेशान होकर युवती ने गंगा में छलांग लगा दी। चौकी इंचार्ज इंद्रकांत यादव ने बताया कि युवती को स्वजन के हवाले कर दिया गया है।
घटना का वीडियो आया सामने
युवती के नदी में छलांग लगाने और उसे बचाने के कई वीडियोज सामने आए हैं। एक वीडियो में युवती को बचाने का घटनाक्रम सामने आया है। इस वीडियो में युवती को काफी देर तक पुल की रेलिंग पर बैठे दिखाया गया है। कुछ सेकंड बाद युवती अचानक नदी में छलांग देती है। इसके बाद नदी में पहले से मौजूद कई नौका उसे बचाने के लिए आगे बढ़ते हैं और उसे बचा लेते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।