Hapur: बरात पहुंचने से पहले छह लोगों के साथ दुल्हन फरार, दूल्हे के पैरों तले खिसकी जमीन
हापुड़ जिले के बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव से शादी की तैयारी के बीच युवती अपने प्रेमी संग फरार हो गई। युवती की 15 दिसंबर को बरात आनी है जिसकी तैयारी को लेकर स्वजन जुटे हुए थे। युवती के फरार होने के बाद स्वजन ने थाने पहुंचकर मुख्य आरोपित सहित छह लोगों के खिलाफ शिकायती पत्र देकर शिकायत दर्ज कराई है।

संवाद सहयोगी, हापुड़। जिले के बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव से शादी की तैयारी के बीच युवती अपने प्रेमी संग फरार हो गई। युवती की 15 दिसंबर को बरात आनी है, जिसकी तैयारी को लेकर स्वजन जुटे हुए थे। युवती के फरार होने के बाद स्वजन ने थाने पहुंचकर मुख्य आरोपित सहित छह लोगों के खिलाफ शिकायती पत्र देकर शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज करते हुए आरोपितों की तलाश तेज कर दी है। गांव में रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी पुत्री की 15 दिसंबर को बारात आनी है। घर में शादी की तैयारी चल रही थी। गांव सहित आसपास के रिश्तेदार और परिचितों को भी शादी का निमंत्रण दे दिया गया है। दो दिन बाद बेटी की सगाई लेकर जाना था। इससे पहले ही शुक्रवार को उनकी पुत्री संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गई।
युवती के भागने से दूल्हा पक्ष हैरान
तलाश करने पर मालूम हुआ कि गांव का ही रहने वाला युवक अपने पांच अन्य साथियों के साथ उसकी पुत्री को बहला फुसला कर ले गया है। स्वजन ने इज्जत के खातिर आरोपित युवक के स्वजन से संपर्क किया, लेकिन उनका कोई संतोषजनक जवाब नहीं आ सका। इसके बाद पीड़ित स्वजन ने थाने पहुंचकर संबंधित घटना की शिकायत दी। घटना के बाद दूल्हा पक्ष सकते में आ गया है।
युवती को बरामद करने के लिए टीम गठित
मामले में कार्यवाहक थाना प्रभारी वासुदेव सिंह ने बताया कि संबंधित शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। युवती को सकुशल बरामद करने के लिए एक टीम का गठन भी कर दिया गया है। शीघ्र ही युवती को बरामद करते हुए संबंधित आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।