हापुड़ में दर्दनाक हादसा: रांग साइड जा रही पिकअप की टक्कर से बाइक सवार जीजा-साले सहित तीन की मौत
थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के एनएच-09 स्थित महेंद्र ढाबे के पास बुधवार देर रात रांग साइड आ रही दूध की पिकअप गाड़ी के चालक ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी। दुर्घटना में जीजा-साले सहित तीनों युवकों की मौत हो गई। जिला गाजियाबाद के साहिबाबाद क्षेत्र के पप्पू कॉलोनी गली नंबर तीन के आकाश(26 वर्षीय) का फुफेरा भाई गौरव जिला हापुड़ के थाना व गांव सिंभावली में रहता है।

केशव त्यागी, हापुड़। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के एनएच-09 स्थित महेंद्र ढाबे के पास बुधवार देर रात रांग साइड आ रही दूध की पिकअप गाड़ी के चालक ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी। दुर्घटना में जीजा-साले सहित तीनों युवकों की मौत हो गई।
दुर्घटना के बाद चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। स्वजन ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
जिला गाजियाबाद के साहिबाबाद क्षेत्र के पप्पू कालोनी गली नंबर तीन के आकाश(26 वर्षीय) का फुफेरा भाई गौरव जिला हापुड़ के थाना व गांव सिंभावली में रहता है। बुधवार रात सिंभवाली के बाहर फार्म हाउस में आकाश की फुफेरी बहन की शादी थी।
आकाश फुफेरी बहन की शादी में शमिल होने के लिए अपने सगे साले देवा(22 वर्षीय) व उसके दोस्त केशव(18 वर्षीय) के साथ बाइक पर सवार होकर आ रहा था। बाइक देवा चला रहा था। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के एनएच-09 स्थित महेंद्र ढाबे के पास पहुंचने पर सामने से रांग साइड आ रही दूध की पिकअप गाड़ी ने बाइक में टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। वहीं, तीनों सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गए। दुर्घटना के बाद चालक पिकअप छोड़कर मौके से फरार हो गया। राहगीरों से मिली सूचना के बाद पहुंची पुलिस घायलों को अस्पताल ले गई। जहां चिकित्सकों ने देवा व केशव को मृत घोषित कर आकाश को मेरठ के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान आकाश ने भी दम तोड़ दिया।
मृतकों की शिनाख्त कर पुलिस ने उनके स्वजन को सूचना दी। जिसके बाद अस्पताल पहुंचे स्वजन शवों से लिपटकर विलाप करने लगे। थाना बाबूगढ़ प्रभारी निरीक्षक पटनीश ने बताया कि तहरीर के आधार पर पिकअप चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। पिकअप के चालक की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।