Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंगा एक्सप्रेसवे का विस्तार: मेरठ से हरिद्वार तक 110 किमी छह लेन हाईवे, डीपीआर तैयार, तीर्थाटन को बढ़ावा

    गंगा एक्सप्रेसवे का विस्तार अब मेरठ से हरिद्वार तक होगा जिससे यह लगभग 110 किलोमीटर लंबा हो जाएगा। सर्वेक्षण पूरा हो गया है और नोएडा की एक कंपनी डीपीआर तैयार करेगी जिससे मार्ग में बदलाव संभव है। इस एक्सप्रेसवे से पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की कनेक्टिविटी बेहतर होगी तीर्थाटन को बढ़ावा मिलेगा और गढ़मुक्तेश्वर में गंगाधाम योजना को गति मिलेगी। पहला चरण लगभग पूरा है।

    By Dharampal Arya Edited By: Neeraj Tiwari Updated: Sun, 24 Aug 2025 07:13 PM (IST)
    Hero Image
    नोएडा की कंपनी तैयार करेगी मेरठ-हरिद्वार गंगा एक्सप्रेसवे का रूट प्लान

    जागरण संवाददाता, हापुड़। अब दूसरे चरण में गंगा एक्सप्रेसवे को मेरठ से होकर हरिद्वार तक जोड़ा जाएगा। यह मेरठ-हरिद्वार एक्सप्रेसवे के रूप में करीब 110 किलोमीटर लंबा छह लेन का हाईवे होगा। इसके सर्वे का कार्य पूरा हो चुका है। अब डीपीआर तैयार की जाएगी। डीपीआर में इसके पूर्व निर्धारित मार्ग में बदलाव भी संभव है। नोएडा की कंपनी इस एक्सप्रेसवे की लंबाई कम करने और आसपास के दूसरे जिलों के संपर्क से होकर निकालने का प्रयास करेगी। इसके बनने से पश्चिमी उत्तर प्रदेश को उत्तराखंड से बेहतर कनेक्टिविटी मिल सकेगी। इससे प्रयागराज से हरिद्वार तक का एक्सप्रेसवे तैयार हो जाएगा और तीर्थाटन को बढ़ावा मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिया जा रहा विस्तार

    गंगा एक्सप्रेसवे मूल रूप से मेरठ से प्रयागराज तक 594 किलोमीटर लंबा है। यह भारत के सबसे लंबे एक्सप्रेसवे में से एक है। पिछले दिनों शासन ने इसका विस्तार हरिद्वार तक बनाने की योजना का एलान किया था। यह गंगा एक्सप्रेसवे का दूसरा चरण है। इस दूसरे चरण की लंबाई लगभग 110 से 150 किलोमीटर के आसपास होगी। यह मेरठ से मुजफ्फरनगर होकर रुड़की से उत्तराखंड में प्रवेश करेगा। हरिद्वार तक विस्तार हो जाने के बाद, यह एक्सप्रेसवे सीधे चार धाम राजमार्ग और चार धाम रेलवे से जुड़ जाएगा।

    गढ़मुक्तेश्वर में गंगाधाम योजना को गति

    हरिद्वार से प्रयागराज तक का सफर भी बिना परेशानी के सीमित समय में पूरा कर लिया जाएगा। इससे पूरे क्षेत्र का आर्थिक विकास होगा। गंगा एक्सप्रेसवे के दोनों ओर औद्योगिक सिटी भी बसाए जा रहे हैं। इससे उद्योगों को पर्याप्त स्थान मिल सकेगा और कच्चा माल मंगवाने। तैयार माल बाजार भेजने के लिए हाईवे बराबर में होगा। वहीं जगह-जगह पर आवासीय व शापिंग सिटी भी बसाए जाएंगे। एचपीडीए ने गढ़मुक्तेश्वर में गंगाधाम योजना को गति प्रदान करना आरंभ कर दिया है।

    यह है मौजूदा स्थिति

    • गंगा एक्सप्रेसवे के मेरठ से प्रयागराज तक के पहले चरण का निर्माण लगभग अंतिम चरण में है। यह 93 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। वर्षाकाल पूर्ण होने के साथ ही इसके निर्माण में तेजी आएगी। यूपिडा के अनुसार इसका औपचारिक उदघाटन 15 दिसंबर तक कराने की तैयारी है।
    • दूसरे चरण के लिए सर्वेक्षण का कार्य पूरा हो चुका है। अब इसकी डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) तैयार करने का काम किया जाएगा। इसका उायित्व नोएडा की एसए इंफ्राटक्चर कंसल्टेंट कंपनी को दिया गया है। यह कंपनी चार महीने में इसकी डीपीआर तैयार करके यूपीडा को सौंप देगी। इस मार्ग के लिए शासन की ओर से 50 करोड़ रुपये का बजट आवंटित हो गया है।
    • दूसरे चरण में बनने वाला यह एक्सप्रेसवे पश्चिम उत्तर प्रदेश को हरिद्वार से जोड़ेगा। इससे दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों से हरिद्वार तक की यात्रा आसान और तेज़ हो जाएगी। इससे क्षेत्रीय कनेक्टिविटी बढ़ेगी और स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा। यह उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के बीच सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए एक महत्वपूर्ण लिंक प्रदान करेगा।

    कंपनी एक सितंबर से काम करेगी

    "गंगा एक्सप्रेसवे का पहला चरण लगभग पूरा होने को है। उसका लोकार्पण निर्धारित समय पर किया जा सकेगा। वहीं अब दूसरे चरण के निर्माण में भी तेजी आएगी। डीपीआर के लिए कंपनी निर्धारित कर दी गई है। यह कंपनी एक सितंबर से कार्य आरंभ कर देगी।"

    -संदीप कुमार, एडीएम

    यह भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा के निक्की हत्याकांड में बोला आरोपी पति विपिन भाटी- मुझे कोई पछतावा नहीं...यह बहुत आम बात है...