Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हापुड़ का घेवर बना जानलेवा! एक साथ बीमार पड़े 40 से ज्यादा लोग, मेरठ में मचा हड़कंप

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 12:43 PM (IST)

    हापुड़ में घेवर खाने से कई लोगों की तबियत बिगड़ी जिससे मेरठ और गाजियाबाद में भी फूड प्वाइजनिंग के मामले सामने आए। मेरठ में 40 से ज्यादा लोग बीमार हैं जिनमें से कुछ आईसीयू में हैं। हापुड़ से खरीदे गए घेवर के वितरण के बाद लोगों को उल्टी पेट दर्द और सांस फूलने जैसी शिकायतें हुईं।

    Hero Image
    हापुड़ का घेवर खाने से मेरठ में 40 से ज्यादा लोग बीमार हुए। जागरण

    जागरण संवाददाता, हापुड़। घेवर खाने से हापुड़, मेरठ और गाजियाबाद के डासना में दर्जनों लोगों को फूड प्वाइजनिंग हो गई। मेरठ में ही दो कॉलोनियों में 40 से ज्यादा लोग बीमार हैं। उनको विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। जहां सात बच्चों को गंभीर हालत के चलते आइसीयू में भर्ती कराना पड़ा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया गया कि घेवर हापुड़ से खरीदकर मेरठ रिश्तेदारी में ले जाया गया था। वहां पर आसपास के परिवारों में इसका वितरण कराया गया। जिसके बाद लोगों की हालत बिगड़नी शुरू हो गई।

    सूचना पाकर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम घेवर वाली दुकान पर पहुंची। वहां से चार सैंपल लेकर जांच को भेजे गए हैं। बीमारों की हालत अभी स्थिर बनी हुई है।

    मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के अनुसार, शहर के पुराना बाजार में हाजी इदरीश की हापुड़ स्वीट्स के नाम से मिठाई की दुकान है। यहां से 13 जुलाई की शाम को गाजियाबाद जिले के डासना के रहने वाले हाजी नईम ने 35 किलो घेवर खरीदा था। इसमें से 31 किलो घेवर मेरठ में अपनी रिश्तेदारी में शालीमार में 40 फुटा रोड पर रहने वाले हाजी नईम व हाजी नसीम सनौटा वालों के यहां पर भेजा था।

    हाजी नईम की बेटी का रिश्ता मेरठ में हुआ है। वहां पर 14 जुलाई को हाजी नसीम ने घेवर को अपने परिचितों और आसपास के लोगों में वितरित कराया था। घेवर खाने के बाद में सोमवार शाम से लोगों की तबीत बिगड़ने लगी। सबसे पहले बच्चों की तबीयत खराब हुई।

    घेवर खाने से लोगों को उल्टियां लग गई। पेट दर्द और सांस फूलने के साथ ही कई लोगों को हिचकी लगने और दस्त होने की शिकायत होने लगी। उनको तत्काल अपने आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। मेरठ में विभिन्न अस्पतालों में 41 लोगों को भर्ती कराया गया। इनमें महिलाओं और बच्चों की संख्या ज्यादा है। रात में कुछ लोगों को छुट्टी दे दी गई।

    बताया गया कि अभी गढ़ रोड पर स्थित अस्पताल में श्यामनगर छप्पर वाली मस्जिद के पास रहने वाले शाहिद के परिवार के सात लोगों की हालत गंभीर है। इनमें इलमा, अल्कमा और नीलिमा गंभीर हालत में आइसीयू में भर्ती हैं।

    वहीं, बाबू, सुहेल, अलताफ, अली, रज्जो, युसुफ, शाइस्ता, विकार, युनुस और अशरफ की हालत गंभीर है। हापुड़ में हाजी राजू के परिवार में भी घेवर पुहंचाया गया था। उनके यहां पर हाजी राजू के साथ ही चार लोगों को घर पर ही ड्रिप लगी हुई है। डासना में भी घेवर खाने से तबीयत खराब हुई है।

    इसकी सूचना पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज सिंह के नेतृत्व में हापुड़ स्वीट्स पर छापामारी की गई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरपी गंगवार, आरपी गुप्ता, शेरेस सादात की टीम ने सैंपल लिए।

    यह भी पढ़ें- मंडी में अपनी फसल बेचने जा रहे हैं तो जरूर भरें Form 6R वरना हो जाएगा नुकसान; जानें कैसे बेचनी है फसल

    टीम ने दुकान से घेवर बनाने में प्रयुक्त होने वाले वनस्पति, मैदा और मावा के साथ ही तैयार घेवर के सैंपल भी जांच को भेजे गए हैं। वहीं, मेरठ के रहने वाले मौ. शान शाहिद ने बताया कि आरोपित दुकानदार के खिलाफ लिसाड़ी गेट थाने में शिकायत दी गई है।

    मेरठ में घेवर खाने से बड़ी संख्या में लोगों के बीमार होने की सूचना मिली। यह भी जानकारी में आया कि वह घेवर हापुड़ से गया था। उसके आधार पर हापुड़ स्वीट्स की दुकान से सैंपल लेकर जांच को भेजे गए हैं। जांच के बाद जो भी रिपोर्ट आएगी, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। - आरपी गंगवार- खाद्य सुरक्षा अधिकारी

    हमारी दुकान से रोजाना बड़ी संख्या में लोग मिठाई खरीदते हैं। घेवर भी किसी एक ही व्यक्ति के लिए तो बनाया नहीं गया था। अन्य कहीं से शिकायत नहीं है। घेवर लेने वालों से ही कुछ गड़बड़ी हुई है। हम जांच के लिए तैयार हैं। - हाजी इदरीश- मालिक हापुड़ स्वीट्स