Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हापुड़ में नमाज के दौरान दो पक्षों में पथराव, तनाव के बाद भारी पुलिस बल तैनात

    Updated: Wed, 24 Sep 2025 10:11 AM (IST)

    हापुड़ के शेखपुरा खिचरा गांव में नमाज के दौरान बच्चों के नमाज पढ़ने को लेकर हुई कहासुनी मारपीट में बदल गई जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलो ...और पढ़ें

    Hero Image
    नमाज के दौरान कहासुनी पर दो पक्षों में मारपीट।

    संवाद सहयोगी, धौलाना (हापुड़)। हापुड़ में थाना क्षेत्र के गांव शेखपुरा खिचरा में मंगलवार देर शाम नमाज पढ़ने के दौरान हुई कहासुनी अचानक मारपीट में बदल गई। इस घटना में एक पक्ष से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौलाना में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में हापुड़ रेफर कर दिया गया।

    ग्रामीण लुकमान ने पुलिस को बताया कि दो दिन से बच्चों के नमाज पढ़ने को लेकर पड़ोसी पक्ष से विवाद चल रहा था। मंगलवार की शाम नमाज अदा करने के बाद जैसे ही वह घर लौट रहे थे, तभी आरोपित शाहिद, आरिफ, गुलहसन, फुरकान, राजू, साजिद, हसरत और वसीम ने ताहिर, पप्पू और जावेद पर हमला कर दिया।

    इस दौरान जमकर पथराव भी हुआ, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। आरोपितों ने पीड़ित पक्ष की एक दुकान में भी तोड़फोड़ की। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया।

    यह भी पढ़ें- नाबालिक लड़की को शराब पिलाकर... आरोपियों की धमकी के बाद पुलिस महकमे में खलबली

    वहीं, गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मामले की जांच की जा रही है।