कस्टम की 'फर्जी अधिकारी' गिरफ्तार, वर्दी का झाड़ रही थी रौब; पूछताछ में खुले राज
नोएडा पुलिस ने सेक्टर-148 मेट्रो स्टेशन से हापुड़ की रहने वाली फर्जी महिला कस्टम अधिकारी अलीशा को गिरफ्तार किया। वह पुलिस की वर्दी में थी लेकिन जांच में पता चला कि वह किसी सरकारी विभाग से नहीं है। पूछताछ में पता चला कि वह लोगों को गुमराह कर रही थी। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और मामले की जांच कर रही है।

केशव त्यागी, हापुड़। नोएडा पुलिस ने मंगलवार को सेक्टर-148 मेट्रो स्टेशन से पुलिस की वर्दी पहने हापुड़ की फर्जी महिला कस्टम अधिकारी को गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला कि यह महिला न तो पुलिस अधिकारी थी और न ही किसी सरकारी विभाग से उसका कोई संबंध था।
महिला मूल रूप से हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खाई की रहने वाली अलीशा है। वर्तमान में वह थाना पिलखुवा के जवाहर बाजार में रह रही थी। प्रभारी उपनिरीक्षक वंदना अहलावत ने बताया कि महिला की गतिविधियों पर संदेह होने पर उससे पूछताछ शुरू की। पूछताछ में उसके दावों की पोल खुल गई और यह स्पष्ट हुआ कि उसने फर्जी पुलिस वर्दी पहनकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश की थी।
त्वरित कार्रवाई और जांच
प्रभारी ने तुरंत इसकी सूचना प्रभारी निरीक्षक और ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर (ओसीसी) को दी। क्विक रिस्पांस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की, जिसमें पुष्टि हुई कि अलीशा का किसी भी पुलिस बल से कोई लेना-देना नहीं है। स्टेशन कंट्रोलर ने डायल-112 पर कॉल कर पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद महिला को हिरासत में लेकर थाना नॉलेज पार्क के हवाले कर दिया गया।
कानूनी कार्रवाई शुरू
पुलिस ने इस मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। अलीशा के खिलाफ फर्जी पहचान और वर्दी के दुरुपयोग के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि महिला ने इस तरह की हरकत क्यों की और क्या वह किसी बड़े अपराध का हिस्सा थी।
यह भी पढ़ें- UPPCL: बिजली विभाग ने अचानक मारा छापा तो अंदर चल रहा था AC, मीटर को देखते ही उड़े होश
मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा पर सवाल
यह घटना मेट्रो स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाती है। फर्जी वर्दी पहनकर एक महिला का इतने संवेदनशील स्थान पर पहुंच जाना चिंता का विषय है। पुलिस ने से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि को तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन या डायल-112 पर सूचित करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।