UPPCL: बिजली विभाग ने अचानक मारा छापा तो अंदर चल रहा था AC, मीटर को देखते ही उड़े होश
हापुड़ में ऊर्जा निगम की टीमों ने सुबह छापेमारी करते हुए पांच घरों में लगभग 19 लाख रुपये की बिजली चोरी का खुलासा किया। कटिया डालकर और मीटर बाईपास करके बिजली चोरी की जा रही थी जिनमें एसी और कूलर भी शामिल थे। एंटी पावर थेफ्ट थाने में मामला दर्ज किया गया। उपभोक्ताओं द्वारा टीम के साथ अभद्रता भी की गई।

जागरण संवाददाता, हापुड़। ऊर्जा निगम की टीमों ने मॉर्निंग रेड कर पांच घरों में करीब 19 लाख की बिजली चोरी पकड़ी। इन घरों में कटिया डालकर एसी चलायी जा रहीं थी, साथ ही मीटर बाईपास कर भी बिजली की चोरी हो रही थी। एंटी पावर थेफ्ट थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
अधीक्षण अभियंता एसके अग्रवाल ने बताया कि पिलखुवा के आर्यनगर में एक उपभोक्ता द्वारा मीटर से अलग एक तार पड़ोसी की छत से होकर लाइन में जोड़कर चोरी की जा रही थी। उसे टीम ने रंगे हाथ पकड़ा। साथ ही इसी मोहल्ले में एक उपभोक्ता के घर में करीब चार किलोवाट की सीधी बिजली चोरी पकड़ी गई।
टीम ने यहां से थोड़ी दूर करीब छह किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी। शक होने पर दरवाजा खटखटाया, लेकिन घर में मौजूद लोगों ने टीम को जांच नहीं करने दी, बल्कि अभद्रता शुरू कर दी। टीम के सदस्यों ने दूसरे मकान से छत पर जाकर देखा तो करीब छह किलोवाट की चोरी मिली।
उन्होंने बताया कि इसी मोहल्ले में एक अन्य घर में कटिया डालकर बिजली चोरी होती मिली, लोड की जांच की तो करीब 3.5 किलोवाट की बड़ी चोरी पकड़ी गई। साथ ही पास के ही एक अन्य परिसर में मीटर बाईपास कर साढ़े तीन किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी गई।
इन घरों में अधिकांश में एसी, कूलर भी बिजली की चोरी से चलाए जा रहे थे। इन सभी के खिलाफ एंटी पावर थैफ्ट थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी गई है। टीम में अवर अभियंता अतुल आनंद, लाइनमैन जोनी, सुनील कुमार, आकाश आदि रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।