Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हापुड़ के धौलाना में दहेज और तीन तलाक का दर्द : विवाहिता पर क्रूर अत्याचार, चार के खिलाफ मुकदमा

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 04:05 PM (IST)

    धौलाना में एक महिला के पिता ने दहेज उत्पीड़न और तीन तलाक का आरोप लगाते हुए अपने दामाद और उसके परिवार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता के पिता ने बताया कि शादी में कोई कमी नहीं की गई थी फिर भी ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। शिकायत के अनुसार ससुराल वालों ने पीड़िता के साथ मारपीट की और उसे जान से मारने की कोशिश की।

    Hero Image
    धौलाना में विवाहिता ने लगाया दहेज़ उत्पीड़न और ट्रिपल तलाक देने का आरोप

    जागरण संवाददाता, धौलाना। धौलाना कस्बे की एक विवाहिता के पिता ने अपने दामाद सहित चार लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और तीन तलाक देने का गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी में कोई कमी नहीं छोड़ी

    कस्बे के निवासी वाहिद अली ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी इकरा का निकाह एक वर्ष पहले दिल्ली के अकरम के साथ मुस्लिम रीति-रिवाजों के अनुसार किया था। वाहिद ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार शादी में कोई कमी नहीं छोड़ी थी।

    फिर भी ससुराल वाले इकरा को कम दहेज लाने के लिए ताने मारते और प्रताड़ित करते थे। कुछ महीने पहले इकरा ने एक बेटी को जन्म दिया, जिसके बाद अकरम और उसके परिवार का व्यवहार और क्रूर हो गया। वे तीन तलाक की धमकी देकर इकरा के साथ मारपीट करने लगे। कई बार पंचायत बुलाई गई, लेकिन अकरम का व्यवहार सुधरने का नाम नहीं लेता था।

    शिकायत के अनुसार, 2 अगस्त को ससुराल वालों ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं। उन्होंने इकरा के साथ मारपीट की, गर्म चिमटे से उसका शरीर जलाया, बिजली का करंट लगाया और गले में फंदा डालकर हत्या का प्रयास किया।

    जेठ अफजल के खिलाफ मामला दर्ज

    4 अगस्त को अकरम ने इकरा को धौलाना में छोड़ दिया और कथित तौर पर प्रतिबंधित तीन तलाक दे दिया। इकरा के पिता की शिकायत पर पुलिस ने शनिवार को अकरम, उसकी मां नूरजहां, ननद रिहाना और जेठ अफजल के खिलाफ मामला दर्ज किया।

    थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। इस घटना ने कस्बे में दहेज प्रथा और तीन तलाक जैसे सामाजिक अपराधों पर बहस छेड़ दी है।

    यह भी पढ़ें- अंजान नंबर से कॉल कर करने लगा क्रेडिट कार्ड का KYC अपडेट, कुछ देर बाद मोबाइल पर मैसेज देख पीड़ित के उड़े होश