हापुड़ में फूड इंस्पेक्टर की दबंगई, व्यापारी से मांगी हजारों की रिश्वत; फिर पीड़ित ने उठाया खौफनाक कदम
Hapur Crime हापुड़ में एक खाद्य एवं औषधि निरीक्षक (फूड इंस्पेक्टर) ने परचून व्यापारी से 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। रिश्वत न देने पर दुकान पर ताला लगवाने की धमकी दी। विरोध करने पर उसका मोबाइल छीनकर तोड़ दिया। इससे परेशान होकर व्यापारी ने आत्महत्या का प्रयास किया। गनीमत रही कि समय रहते पड़ोसी मौके पर पहुंच गए और उसे बचा लिया।

केशव त्यागी, हापुड़। (Hapur Crime News): थाना देहात क्षेत्र के मोहल्ला जगन्नाथपुरी के परचून व्यापारी से फूड इंस्पेक्टर एवं (खाद्य एवं औषधि निरीक्षक) ने 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। रिश्वत न देने पर दुकान पर ताला लगवाने की धमकी दी। वीडियो बनाने पर उसका मोबाइल छीनकर तोड़ दिया।
फूड इंस्पेक्टर ने व्यापारी को इतना प्रताड़ित किया कि उसने आत्महत्या का प्रयास किया। गनीमत रही कि समय रहते पड़ोसी मौके पर पहुंच गए और उसे बचा लिया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है।
पीड़ित की दुकान से उठा लिए चॉकलेट के चार डिब्बे
पुलिस में दी तहरीर में मोहल्ला जगन्नाथपुरी के आकाश कंसल ने बताया कि कुछ दिन पहले उसने मोहल्ला भगवानपुरी में परचून की दुकान खोली थी। सोमवार दोपहर फूड इंस्पेक्टर आरपी गुप्ता उसकी दुकान पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित की दुकान से चॉकलेट के चार डिब्बे उठा लिए।
पूछने पर बताया कि चाकलेट की जांच होगी। इसके बाद फूड इंस्पेक्टर ने पीड़ित से 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। रिश्वत न देने पर पीड़ित को फर्जी मुकदमे में फंसाने व दुकान पर ताला लगवाने की धमकी दी। पीड़ित ने अपने मोबाइल से वीडियो बनाने का प्रयास किया। इस पर फूड इंस्पेक्टर ने मोबाइल छीनकर जमीन पर पटक दिया।
पंखे से फंदे पर लटक कर जान देने की कोशिश
इसके बाद फूड इंस्पेक्टर ने बार-बार कॉल कर पीड़ित पर रिश्वत देने का दबाव बनाया। फूड इंस्पेक्टर की प्रताड़ना से परेशान होकर पीड़ित मंगलवार सुबह पीड़ित व्यापारी ने दुकान में छत पर लगे पंखे से फंदे पर लटक कर जान देने का प्रयास किया।
इसी बीच पड़ोसी विनीत अग्रवाल व कुछ अन्य लोगों ने व्यापारी को ऐसा करते हुए देख लिया। जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे और व्यापारी को बचाया। मामले की जानकारी पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई।
दुकान से मिला जहरीला पदार्थ
व्यापारी की दुकान से लोगों को जहरीला पदार्थ भी मिला है। व्यापारी ने बताया कि वह जहरीला पदार्थ खाने वाला था। मामले की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने जहरीले पदार्थ को कब्जे में ले लिया।
बोले फूड इंस्पेक्टर
मैं व्यापारी की दुकान पर चेकिंग करने गया था। दुकानदार के पास कोई लाइसेंस नहीं था। सैंपल के लिए चाकलेट के डिब्बे कब्जे में लिए गए थे। व्यापारी ने मौके पर अपना आधार कार्ड उपलब्ध नहीं कराया था। मोबाइल नंबर भी गलत बताया। रिश्वत मांगने का आरोप निराधार है। ऐसे आरोप विभाग पर लगेंगे तो कार्रवाई करना मुश्किल होगा। आरपी गुप्ता, फूड इंस्पेक्टर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।