UP के इस जिले में बढ़ा डायरिया का प्रकोप, अस्पतालों में मरीजों की लंबी कतारें; कैसे करें बचाव?
हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में गर्मी बढ़ने के साथ ही डायरिया के मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। सरकारी और निजी अस्पतालों में मरीजों की लंबी कतारें देखी जा सकती हैं। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को गर्मी से बचाव के लिए सतर्क किया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डायरिया के रोगियों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है।

जागरण संवाददाता, गढ़मुक्तेश्वर। गर्मी शुरू होते ही लोगों में बीमारियों का प्रकोप भी बढ़ने लगा है। इस समय सरकारी व निजी अस्पतालों में डायरिया के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। डायरिया के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है और लोगों को गर्मी से बचने की सलाह दे रहा है।
अस्पताल में रोज आते हैं 500 मरीज
गढ़मुक्तेश्वर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रोजाना करीब 400 मरीज आते थे। इनमें एलर्जी व अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोग शामिल थे। इस बीच गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। इसके चलते मरीजों की संख्या अब 500 के पार पहुंच गई है।
इनमें से 200 से अधिक मरीज डायरिया से पीड़ित हैं। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण गर्मी का शुरू होना है। निजी से लेकर सरकारी अस्पतालों तक डायरिया से पीड़ित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। मरीजों की लंबी लाइन इस बात का संकेत दे रही है कि अगर गर्मी का कहर कम नहीं हुआ और लोगों ने सावधानी नहीं बरती तो यह संख्या तेजी से बढ़ सकती है।
सीएमओं ने किया निरीक्षण
मंगलवार को सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी ने सीएचसी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गर्मी और मरीजों को देखते हुए सभी सुविधाएं पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएचसी के पिछले हिस्से में सफाई व्यवस्था खराब होने पर नाराजगी जताई और सफाई कराने के निर्देश दिए।
कैसे करें बचाव?
- अत्यधिक गर्मी में बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें
- फास्ट फूड और तैलीय भोजन आदि का सेवन न करें
- खुले में बिकने वाले खाद्य पदार्थों का सेवन न करें
- समय-समय पर नींबू, नमक और चीनी का घोल इस्तेमाल करें
- लक्षण दिखने पर डॉक्टर से सलाह लें और दवा लें
पिछले कुछ दिनों में डायरिया के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। ऐसे में लोगों को गर्मी से बचकर रहना चाहिए। कोई भी लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से परामर्श लेकर उपचार कराएं।
- डॉ. शशि भूषण, सीएचसी प्रभारी
यह भी पढ़ें: UP News: भ्रष्टाचार में लिप्त एबीएसए भी होंगे सस्पेंड, BSA के कामों के लिए SOP लागू; नहीं लटकाई जा सकेंगी फाइल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।