Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cyber Crime: बंद पड़े क्रेडिट कार्ड चालू कराकर लगाई चपत, साइबर ठगों ने छह बैंक खातों से उड़ाए 14 लाख रुपये

    Updated: Mon, 01 Dec 2025 03:31 PM (IST)

    हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र में साइबर ठगों ने यतीश कुमार और उनके परिवार के छह खातों से 14 लाख रुपये उड़ा लिए। ठगों ने क्रेडिट कार्ड भी चालू करा लिए थे। पीड़ित ने साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, हापुड़। हापुड़ में सिंभावली थाना क्षेत्र के बक्सर गांव के रहने वाले यतीश कुमार के खाते में साइबर अपराधियों ने सेंध लगा दी। इतना ही नहीं उन्होंने उसकी पत्नी और दुकान पर कार्य करने वाले कर्मचारी के खाते से भी करीब 14 लाख रुपये की धनराशि को अपने खातों में ट्रांसफर करा ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया कि वह यहां तक भी नहीं रुके और उन्होंने पीड़ित के दो बंद पड़े क्रेडिट कार्ड भी चालू करा लिए और लाखों रुपये की धनराशि बाहर ट्रांसफर कर ली। इसकी जानकारी होने पर पीड़ित के होश उड़ गए। पीड़ित की तहरीर पर साइबर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

    साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पीड़ित यतीश कुमार ने बताया कि वह फोटो स्टूडियो स्टूडियो और जन सेवा केंद्र का संचालन करते हैं। दुकान पर उनकी पत्नी पूजा गोयल भी बैठती है। कुछ समय से न तो उनके ई-मेल पर किसी का कोई मेल आ रहा था और न ही फोन-पे और गूगल-पे एकाउंट पर किसी प्रकार के लेनदेन का मैसेज प्राप्त हो रहा था।

    इसकी जानकारी करने के लिए वह बैंक में पहुंचे, जहां उन्हें पता लगा कि किसी ने उनके खातों को हैक कर लिया है। यह घटना लगभग 4 जून 2025 से हो रही थी। शातिर सइबर ठगों ने उनके दो खातों के अलावा उनकी पत्नी के तीन खातों में सेंध लगा दी। साइबर ठगों ने करीब 14 लाख रुपये उनके खातों में लेनदेन कराकर अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर लिए।

    इसके अलावा उनकी दुकान पर काम करने वाले कमल कुमार के खाते में भी साइबर ठगों ने सेंध लगाते हुए उसके खाते से लाखों रुपये ट्रांसफर करा लिए। आनन-फानन में वह साइबर थाने पहुंचा और पूरे मामले की जानकारी पुलिसकर्मियों को दी। जिसके बाद पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

    यह भी पढ़ें- यूपी के हापुड़ में बड़ा फर्जीवाड़ा, पट्टे की जमीन पर फर्जी बैनामा; 10 लोगों पर केस दर्ज

    साइबर थाना प्रभारी नफीस ने बताया कि मामले में अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।