Encounter: हापुड़ में धायं-धायं... गोली लगने से घायल हुआ बदमाश; चोरी की मूर्ति और तमंचा बरामद
हापुड़ में थाना देहात पुलिस और एक बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। बदमाश के पास से मंदिर से चोरी हुई मूर्ति एक मोपेड एक तमंचा और कारतूस बरामद किए गए। एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि बदमाश ने अपने साथी के साथ मिलकर असौड़ा गांव के मंदिर में चोरी की थी।

केशव त्यागी, हापुड़। हापुड़ में थाना देहात पुलिस व बदमाश के बीच गौशाला चौराहे के पास मंगलवार तड़के मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की गोली पैर में लगने से बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश से मंदिर से चोरी की गई मूर्ति, एक मोपेड, एक तमंचा, एक कारतूस व एक खोखा बरामद किया गया है।
वहीं, घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाश के साथी की पुलिस तलाश कर रही है।
एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि 18 मई की रात को कुछ आरोपियों ने थाना देहात क्षेत्र के गांव असौड़ा स्थित मंदिर से पीली धातु की मूर्ति व अन्य सामान चोरी कर लिया था। मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी।
बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग
इसके बाद से लगातार पुलिस चोरों की तलाश कर रही थी। मंगलवार तड़के थाना देहात प्रभारी निरीक्षक मनोज बालियान पुलिस टीम के साथ गौशाला चौराहे के पास चैकिंग कर रहे थे। इसी बीच पुलिस को मोपेड सवार दो संदिग्ध आते दिखाई दिए। रुकने का इशारा करने पर बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और फरार होने का प्रयास किया।
जवाबी फायरिंग के दौरान बदमाश पुलिस की गोली पैर में लगने से घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया। गिरफ्तार बदमाश कोतवाली नगर क्षेत्र के फ्री गंज रोड स्थित निराश्रये सेवा समिति का रहने वाला अभय उर्फ लुक्का है।
यह भी पढ़ें- Encounter: ग्रेटर नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, 5 शातिरों को लगी गोली; लूटी थी स्कॉर्पियो
पूछताछ में उसने बताया कि उसने अपने साथी के साथ मिलकर मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने घायल बदमाश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस उसके साथी की तलाश कर रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।