Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Encounter: ग्रेटर नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, 5 शातिरों को लगी गोली; लूटी थी स्कॉर्पियो

    Updated: Mon, 19 May 2025 02:12 PM (IST)

    ग्रेटर नोएडा में बिसरख पुलिस और स्कॉर्पियो लूट में शामिल बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने पांच बदमाशों को गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया जबकि दो को कांबिंग के दौरान पकड़ा गया। बदमाशों के पास से लूटी गई गाड़ियां तमंचे और कारतूस बरामद हुए हैं। पकड़े गए बदमाश अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य हैं।

    Hero Image
    स्कॉर्पियो कार लूट के बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में बिसरख कोतवाली पुलिस की रविवार की देर रात स्कॉर्पियो कार लूट में शामिल बदमाशों के साथ अलग-अलग स्थान पर हुई मुठभेड़ में पांच बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। वहीं पुलिस ने दो बदमाशों को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिसरख पुलिस किसान चौक पर चेकिंग कर रही थी तभी कैप्सूल कट की तरफ से एक एक्सयूवी 500 कार तेजी से आती दिखाई दी। पुलिस ने कार सवार को रुकने का इशारा किया। कार सवार पीछे मुड़कर भागने लगे।

    एक्सयूवी कार, दो तमंचा व कारतूस बरामद

    वहीं, पीछा करने पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। आरोपितों की पहचान राजन सिंह निवासी ओरैया व गौरव शर्मा निवासी भरतपुर राजस्थान के रूप में हुई है। उनके कब्जे से हरियाणा से लूटी गई एक एक्सयूवी कार, दो तमंचा व कारतूस बरामद किए हैं।

    बताया गया कि दोनों 9 मई को चेरी काउंटी सोसायटी के समीप स्कॉर्पियो कार लूट में शामिल थे। छह मार्च को एक निजी स्कूल के पास महिला के गले से चेन छीनी थी व 28 अप्रैल को एक निजी अस्पताल के पास से एक व्यक्ति के गले से चेन स्नेचिंग की थी।

    एनसीआर में लूट और चोरी के 15 मामले दर्ज 

    इसके बाद 10 फरवरी को गिरोह में शामिल सदस्यों ने हरियाणा से एक्सयूवी कार लूटी थी। राजन बिसरख कोतवाली में 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश है। उसके खिलाफ बिसरख कोतवाली में चार मामले दर्ज हैं। जबकि दूसरे बदमाश गौरव शर्मा के खिलाफ गौतमबुद्ध नगर नगर, मथुरा राजस्थान समेत एनसीआर में लूट और चोरी के 15 मामले दर्ज हैं।

    वहीं, बिसरख कोतवाली पुलिस ने कैप्सूल कट के पास इसी गिरोह में शामिल स्विफ्ट डिजायर कार में सवार तीन बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। घायल बदमाश की पहचान मोहित निवासी औरैया के रूप में हुई है। आरोपी के पास से तमंचा व आइफोन बरामद किया है। कार में सवार दो बदमाश विराट व भवरराम को काबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार स्विफ्ट डिजायर व दो तमंचा बरामद किए हैं।

    आरोपित भवरराम ऊचला वास रतऊ थाना लाडनू जिला नागौर राजस्थान व विराट ग्राम जगतपुर थाना ऐरवा कटरा जिला औरेया का रहने वाला है। पकड़े गए सभी बदमाश अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य हैं। जो एनसीआर समेत आसपास के राज्यों में कार लूट, चोरी, डकैती की घटनाओं को अंजाम देते थे।

    दूसरी ओर पुलिस कोतवाली क्षेत्र के टी प्वाइंट पर चेकिंग कर रही थी। तभी सामने से सफेद रंग की स्कोर्पियो कार आती दिखाई दी। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया। कार सवार कार को लेकर तेजी से छपरौला रेलवे पुल की तरफ भगाने लगे। बदमाशों ने अपने आपको घिरता देख पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। घायल बदमाशों की पहचान राहुल देव चौधरी निवासी बिलारी जनपद मुरादाबाद मोहल्ला ऋषिपुरा व रतन चोपड़ा निवासी मंगोलपुरी दिल्ली के रुप में हुई है।

    यह भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा में कार लूट के दो बदमाशों का पुलिस के साथ मुठभेड़, हथियार और एक्सयूवी जब्त; गिरफ्तार

    पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से दो तमंचा चार कारतूस व नौ मई को लूट की गई स्कार्पियो कार बरामद की है। पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया है। पकड़ा गया अभियुक्त राहुल देव चौधरी 25 हजार रुपये का इनामी है। आरोपित राहुल देव चौधरी के खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्र में 25 व रतन चोपड़ा के खिलाफ 19 मामले दर्ज हैं। एसीपी बिसरख दीक्षा सिंह ने बताया कि सभी बदमाश स्कोर्पियो चालक से लूट की घटना में शामिल थे।