Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    हापुड़ में गंगा नहर किनारे गोवंश की खालें मिलने से लोगों में खलबली, हिंदू संगठनों ने किया हाईवे जाम

    Updated: Sat, 03 Jan 2026 12:34 PM (IST)

    गढ़मुक्तेश्वर में मध्य गंगा नहर के किनारे फिर से गाय की खालें मिलने से दहशत फैल गई। अत्सैनी गांव के पास एक ताजी और दो पुरानी खालें मिलीं। इसके बाद हिं ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    गढ़मुक्तेश्वर में मध्य गंगा नहर के किनारे फिर से गाय की खालें मिलने से दहशत फैल गई। जागरण

    स्मार्ट व्यू- पूरी खबर, कम शब्दों में

    जागरण संवाददाता,गढ़मुक्तेश्वर मध्य गंगा नहर के किनारे गाय की खाल मिलने के बाद गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र में एक बार फिर दहशत फैल गई। अत्सैनी गांव के पास नहर के किनारे एक ताजी और दो पुरानी खालें मिलीं।

    इसके बाद हिंदू संगठन मौके पर पहुंचे और खालों को हाईवे पर रखकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। गौरतलब है कि मंगलवार देर शाम इसी जगह पर 50 से ज़्यादा गाय की खालें मिली थीं, जिसके बाद भी विरोध प्रदर्शन हुआ था।

    सूचना मिलने पर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और हिंदू संगठनों को कार्रवाई का आश्वासन दे रहे हैं।