हापुड़ में गंगा नहर किनारे गोवंश की खालें मिलने से लोगों में खलबली, हिंदू संगठनों ने किया हाईवे जाम
गढ़मुक्तेश्वर में मध्य गंगा नहर के किनारे फिर से गाय की खालें मिलने से दहशत फैल गई। अत्सैनी गांव के पास एक ताजी और दो पुरानी खालें मिलीं। इसके बाद हिं ...और पढ़ें
-1767423496790.jpg)
गढ़मुक्तेश्वर में मध्य गंगा नहर के किनारे फिर से गाय की खालें मिलने से दहशत फैल गई। जागरण
स्मार्ट व्यू- पूरी खबर, कम शब्दों में
जागरण संवाददाता,गढ़मुक्तेश्वर। मध्य गंगा नहर के किनारे गाय की खाल मिलने के बाद गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र में एक बार फिर दहशत फैल गई। अत्सैनी गांव के पास नहर के किनारे एक ताजी और दो पुरानी खालें मिलीं।
इसके बाद हिंदू संगठन मौके पर पहुंचे और खालों को हाईवे पर रखकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। गौरतलब है कि मंगलवार देर शाम इसी जगह पर 50 से ज़्यादा गाय की खालें मिली थीं, जिसके बाद भी विरोध प्रदर्शन हुआ था।
सूचना मिलने पर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और हिंदू संगठनों को कार्रवाई का आश्वासन दे रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।