Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CM Yogi in Hapur: 810 करोड़ की दीं परियोजनाएं, बोले- अगले 5 साल में हर परिवार के एक सदस्य को देंगे नौकरी

    By GeetarjunEdited By:
    Updated: Fri, 26 Aug 2022 06:14 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को हापुड़ जिले में पहुंचे जहां उन्होंने 810 करोड़ की 274 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान मौके पर केंद्रीय मंत्री और गाजियाबाद के सांसद जनरल वीके सिंह भी मौजूद रहे।

    Hero Image
    सीएम योगी ने दीं 810 करोड़ की परियोजनाएं, हापुड़ में बोले- परिवार में से एक सदस्य को देंगे नौकरी।

    हापुड़ [संजीव वर्मा]। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) शुक्रवार को हापुड़ जिले में पहुंचे, जहां उन्होंने 274 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान मौके पर केंद्रीय मंत्री और गाजियाबाद के सांसद जनरल वीके सिंह भी मौजूद रहे। वहीं, रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यूपी सरकार अगले पांच वर्ष में परिवार के एक सदस्य को नौकरी देगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हापुड़ पहुंचने से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने जिला अस्पताल के सभागार में जनप्रतिनिधियों, पार्टी पदाधिकारियों और अधिकारियों के साथ बैठक की। हालांकि मुख्यमंत्री तय कार्यक्रम के समय से 45 मिनट देरी से पहुंचे थे।

    ये भी पढ़ें- Delhi: BJP पर AAP विधायकों को खरीदने के लगाए आरोपों की CBI जांच की मांग, दिल्ली HC में जनहित याचिका दाखिल

    810 करोड़ की परियोजनाएं सौंपी

    बैठक के बाद वो सीधे सभास्थल पर पहुंचे। हापुड़ के मोदीनगर रोड की दस्तोई रोड उन्होंने 810 करोड़ की 274 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसके बाद उन्होंने जनता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरठ आने के बाद हापुड़ न आओ तो ऐसा लगता है कि जैसे खाना खाने के बाद हापुड़ का पापड़ ने खाने के बाद लगता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के संकल्प के साथ जुड़कर एक भारत और श्रेष्ठ भारत के लिए काम करेंगे।

    विकास हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता

    मुख्यमंत्री ने कहा कि कचहरी का निर्माण कराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह उस स्थान का चयन करें, जहां आम आदमी आसानी से पहुंच सके। विकास हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में गरीबों को मुफ्त राशन वितरण कराया।

    सीएम ने कहा कि दुनिया भर में भारत के कोविड प्रबंधन को सराहा गया है। विकास की सोच का ही परिणाम है कि दिल्ली से हापुड़ की दूरी अब बहुत कम समय में तय हो जाती है। नोएडा में जेवर एयरपोर्ट बन रहा है, इससे युवाओं को रोजगार मिलेगा।

    comedy show banner
    comedy show banner