Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Hapur Crime: क्रिकेट खेलने के दौरान दो पक्षों के बीच संघर्ष, जमकर चले लाठी-डंडे; दो घायल

    Updated: Sun, 21 Jul 2024 11:15 PM (IST)

    हापुड़ में क्रिकेट खेलने को लेकर हुई मामूली कहासुनी के बाद रविवार देर रात थाना देहात क्षेत्र के मोहल्ला कोटल सादात में दो पक्षों के लोगों के बीच जमकर लाठी डंडे चले। इस दौरान काफी देर तक पथराव भी किया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बल प्रयोग कर लोगों को खदेड़ा और हालात पर काबू पाया। घटना में दो लोग घायल हो गए।

    Hero Image
    हापुड़ में क्रिकेट खेलने के दौरान कहासुनी में हुए संघर्ष में दो घायल।

    केशव त्यागी, हापुड़। क्रिकेट खेलने को लेकर हुई मामूली कहासुनी के बाद रविवार देर रात थाना देहात क्षेत्र के मोहल्ला कोटल सादात में दो पक्षों के लोगों के बीच जमकर लाठी डंडे चले। इस दौरान काफी देर तक पथराव भी किया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बल प्रयोग कर लोगों को खदेड़ा और हालात पर काबू पाया। इस दौरान दोनों पक्षों के दो लोग घायल हुए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना देहात प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि रविवार दोपहर क्रिकेट खेलने को लेकर थाना देहात क्षेत्र के मोहल्ला कोटला सादात के दो पक्षों के युवकों के बीच कहासुनी हो गई थी। इस दौरान कुछ लोगों ने दोनों पक्षों के बीच सुलह कर दी थी। जिसके बाद सभी युवक अपने घर लौट गए थे।

    देर रात दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए

    देर रात दोनों पक्षों के लोग फिर आमने-सामने आ गए। इस दौरान लाठी-डंडों से लैस होकर युवकों ने आपस में मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पथराव कर दिया। विवाद होता देखकर स्थानीय लोगों में अफरा तफरी मच गई। सूचना पर वह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। 

    पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा और हालात पर काबू पाया। पथराव में इसरार व इमरान घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल मामले में तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की करवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- Hapur News: बेटी की शादी अधेड़ से कराना चाहता था पिता, भागकर युवती ने प्रेमी संग रचाई शादी; अब हत्या की आशंका