Hapur News: बेटी की शादी अधेड़ से कराना चाहता था पिता, भागकर युवती ने प्रेमी संग रचाई शादी; अब हत्या की आशंका
हापुड़ के मेरठ रोड स्थित एक मोहल्ले के रहने वाले युवक से पिछले दो वर्ष से पीड़िता का प्रेम-प्रसंग चला आ रहा है। पिता की हरकतों से परेशान होकर पीड़िता ने प्रेमी से शादी करने का फैसला किया। आठ जुलाई को युवती अपने प्रेमी के साथ गाजियाबाद के आर्य समाज वैदिक विवाह संस्कार ट्रस्ट में पहुंची। जहां दोनों ने शादी कर ली।

केशव त्यागी, हापुड़। कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाले प्रेमी जोड़े ने शादी कर ली है। शादी से नाखुश स्वजन से प्रेमी-युगल ने झूठी आन के लिए हत्या की आशंका जताई है। जानमाल की सुरक्षा के लिए प्रेमी-युगल ने एसपी से शिकायत की है। एसपी ने संबंधित कोतवाली पुलिस को मामले की जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।
एसपी को दिए शिकायती पत्र में कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की युवती ने बताया कि उसके पिता एक लालची किस्म के व्यक्ति हैं। रुपयों के लालच में पिता उसकी शादी एक अधेड़ से कराना चाहते थे। मगर, पीड़िता ने अधेड़ से शादी करने से साफ इनकार कर दिया।
पिछले दो वर्ष से मेरठ रोड स्थित एक मोहल्ले के रहने वाले युवक से पीड़िता का प्रेम-प्रसंग चला आ रहा है। पिता की हरकतों से परेशान होकर पीड़िता ने प्रेमी से शादी करने का फैसला किया। आठ जुलाई को युवती अपने प्रेमी के साथ गाजियाबाद के आर्य समाज वैदिक विवाह संस्कार ट्रस्ट में पहुंची। जहां दोनों ने शादी कर ली।
लड़की के परिजनों ने लगाया अगवा करने का आरोप
इसके बाद शादी को रजिस्ट्रार कार्यालय से पंजीकृत करा लिया। शादी करने की बात स्वजन को पता चली को वह आग-बबूला हो गए। स्वजन ने पीड़िता व उसके पति को मौत के घाट उतारने की धमकी दी है। इतना ही नहीं स्वजन ने उसके पति व स्वजन के खिलाफ 30 जून को फर्जी ढंग से उसे अगवा कर ले जाने का मुकदमा दर्ज करा दिया है।
पीड़िता ने स्वजन से झूठी आन के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है। एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि मामले में कोतवाली पुलिस को जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।