Bulldozer Action: भारी पुलिस बल लेकर पहुंचीं SDM, हापुड़ में आशियानों पर चला बुलडोजर
Bulldozer Action हापुड़ में गढ़ रोड पर फ्लाईओवर के पास घुमंतु जाति के लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हाईकोर्ट के आदेश पर हटाया गया। एसडीएम सदर ईला प्रकाश के नेतृत्व में नगर पालिका और पुलिस की टीम ने झुग्गी-झोपड़ियों को ध्वस्त कर दिया। प्रभावित लोगों को रैन बसेरे में शिफ्ट किया गया है।

जागरण संवाददाता, हापुड़। Bulldozer Action हापुड़ में गढ़ रोड स्थित फ्लाइओवर से पहले घुमंतु जाति के कुछ लोगों ने सड़क किनारे दो झुग्गी-झोपड़ी डालकर अतिक्रमण कर लिया था। इन दोनों झोपड़ियों को हाईकोर्ट के आदेश पर एसडीएम सदर ईला प्रकाश के नेतृत्व में नगर पालिका की टीम समेत पुलिस बल अपने साथ पीएसी की बटालियन मंगलवार की सुबह पहुंच गए।
वहीं, मौके पर पहुंचकर उन्होंने जेसीबी मशीन से झोपड़ियों को ध्वस्त कर उसमें रखा सामान नगर पालिका की ट्रैक्टर ट्राली में लेकर आ गए। साथ ही घुमंतु जाति के लोगों को नगर पालिका के बुलंदशहर रोड स्थित रैन बसेरे में शिफ्ट कराया।
देवनंदिनी फ्लाइओवर से पहले गढ़ की ओर जाते समय सीधे हाथ की ओर घुमंतु जाति के लोगों ने मनोज अग्रवाल के घर के बाहर सड़क पर ही अस्थाई झुग्गी झोपड़ी बनाकर अतिक्रमण कर लिया था। इससे पीड़ित के घर में आवागमन करने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।
उन्होंने नगर पालिका के अधिकारियों से भी घर के बाहर हुए अतिक्रमण को हटवाने के लिए मांग की थी, लेकिन अधिकारियों ने उनकी मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया। जिसके कारण उन्हें लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इससे परेशान होकर उन्होंने हाईकोर्ट जाने का फैसला लिया। उन्होंने अतिक्रमण की शिकायत हाईकोर्ट से की।
हाईकोर्ट ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए अतिक्रमण को हटवाने का आदेश दिया। इसके बाद अधिकारियों की नींद खुली और नगर पालिका के अधिकारियों ने अतिक्रमण करने वाले घुमंतु जाति के लोगों को तीन बार नोटिस जारी कर स्वयं ही अतिक्रमण को हटाने के लिए निर्देश दिए। बार-बार नोटिस देने के बाद भी उन्होंने अतिक्रमण को नहीं हटाया।
जिसके बाद एसडीएम ईला प्रकाश के नेतृत्व में अतिक्रमण हटवाने के लिए प्रशासन ने टीम का गठन किया। जिसमें सीओ वरुण मिश्रा, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी संजय कुमार मिश्रा, तीनों थानों का पुलिस बल व पीएसी बटालियन सम्मलित रहा।
यह भी पढ़ें- Illegal Mining: हापुड़ में खनन माफिया पर कसा शिकंजा, SDM के एक्शन से मचा हड़कंप
वहीं, मंगलवार की सुबह करीब छह बजे अतिक्रमण हटवाने के लिए सभी मौके पर जेसीबी को लेकर पहुंच गए। जेसीबी की मदद से घुमंतु जाति के लोगों द्वारा अतिक्रमण कर बनाई गईं दो झुग्गी झोपड़ियों को ध्वस्त कराया गया। इस दौरान कुछ लोगों ने इसका विरोधकिया, लेकिन भारी संख्या में मौके पर पुलिस बल को देख वह शांत हो गए। देर शाम तक भी मौके पर पुलिस बल तैनात रहा। जिससे किसी प्रकार की अशांति न फैल सके।
सीएम से करेंगे स्थान देने की मांग
अतिक्रमण हटाने के दौरान घुमंतु जाति के लोगों ने कार्रवाई करने का कुछ विरोध किया। उनका कहना था कि वह इसकी शिकायत सीएम योगी आदित्यनाथ से करेंगे। साथ ही वह अपना घर बनाने के लिए उन्हीं से ही स्थान देने के लिए मांग करेंगे। हालांकि फिलहाल नगर पालिका के अधिकारियों ने उन्हें रैन बसेरे में रहने के लिए स्थान दे दिया है।
घुमंतु जाति के लोगों को पहले तीन बार नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया था। इसके बाद भी उन्होंने अतिक्रमण नहीं हटाया था। अब हाईकोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण को हटवाते हुए झोपड़ियों को ध्वस्त किया गया है। घुमंतु जाति के लोगों के रैन बसेरे में रहने के लिए स्थान दे दिया गया है। - ईला प्रकाश, एसडीएम सदर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।