Bulldozer Action: तीर्थ नगरी में जमकर गरजा बुलडोजर, कार्रवाई से लोगों में मचा हड़कंप
Bulldozer Action हापुड़ के ब्रजघाट तीर्थ नगरी में पुलिस और पालिका की संयुक्त टीम ने श्मशान स्थल से अतिक्रमण हटाया। कई वर्षों से कुछ लोगों ने श्मशान भूमि के पास अतिक्रमण कर रखा था जिसके कारण लोगों ने प्रदर्शन भी किया था। पालिका अधिकारी ने कहा कि किसी भी हालत में अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बुलडोजर की मदद से अतिक्रमण हटाया गया।

संवाद सहयोगी, ब्रजघाट (हापुड़)। Bulldozer Action हापुड़ में तीर्थ नगरी ब्रजघाट में बुधवार को श्मशान स्थल से अतिक्रमण हटाया गया। पुलिस पालिका की संयुक्त कार्रवाई के बाद अतिक्रमण करने वालों में अफरातफरी मच गई है।
तीर्थ नगरी ब्रजघाट में श्मशान स्थल के पास पिछले कई वर्षो से कुछ लोगों ने अतिक्रमण किया हुआ है। इसको लेकर पिछले दिनों लोगों ने धरना प्रदर्शन किया था। इसके बाद से ही वहां समय समय पर अतिक्रमण हटाने का कार्य किया जा रहा है। बावजूद कुछ लोग बार-बार वहां अतिक्रमण कर लेते हैं।
यह भी पढ़ें- 'आपकी चमड़ी मोटी हो गई, किसी दिन थाने में बैठे मिलोगे', अफसरों से DM बोले- मेरा संयम जवाब दे गया
इसी कड़ी में बुधवार को पालिका एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने श्मशान स्थल के पास से अतिक्रमण हटाया। बुलडोजर लेकर पहुंची टीम को देख लोगों में अफरातफरी मच गई। इस बीच कुछ लोगों ने स्वयं अतिक्रमण हटा लिया तो कुछ अतिक्रमण को बुलडोजर से हटा दिया गया। पालिका की अधिशासी अधिकारी पवित्रा त्रिपाठी ने बताया कि किसी भी सूरत में अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।