Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bulldozer Action: तीर्थ नगरी में जमकर गरजा बुलडोजर, कार्रवाई से लोगों में मचा हड़कंप

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 03:42 PM (IST)

    Bulldozer Action हापुड़ के ब्रजघाट तीर्थ नगरी में पुलिस और पालिका की संयुक्त टीम ने श्मशान स्थल से अतिक्रमण हटाया। कई वर्षों से कुछ लोगों ने श्मशान भूमि के पास अतिक्रमण कर रखा था जिसके कारण लोगों ने प्रदर्शन भी किया था। पालिका अधिकारी ने कहा कि किसी भी हालत में अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बुलडोजर की मदद से अतिक्रमण हटाया गया।

    Hero Image
    Bulldozer Action: तीर्थ नगरी में श्मशान स्थल से अतिक्रमण हटाया गया। जागरण

    संवाद सहयोगी, ब्रजघाट (हापुड़)। Bulldozer Action हापुड़ में तीर्थ नगरी ब्रजघाट में बुधवार को श्मशान स्थल से अतिक्रमण हटाया गया। पुलिस पालिका की संयुक्त कार्रवाई के बाद अतिक्रमण करने वालों में अफरातफरी मच गई है।

    तीर्थ नगरी ब्रजघाट में श्मशान स्थल के पास पिछले कई वर्षो से कुछ लोगों ने अतिक्रमण किया हुआ है। इसको लेकर पिछले दिनों लोगों ने धरना प्रदर्शन किया था। इसके बाद से ही वहां समय समय पर अतिक्रमण हटाने का कार्य किया जा रहा है। बावजूद कुछ लोग बार-बार वहां अतिक्रमण कर लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- 'आपकी चमड़ी मोटी हो गई, किसी दिन थाने में बैठे मिलोगे', अफसरों से DM बोले- मेरा संयम जवाब दे गया

    इसी कड़ी में बुधवार को पालिका एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने श्मशान स्थल के पास से अतिक्रमण हटाया। बुलडोजर लेकर पहुंची टीम को देख लोगों में अफरातफरी मच गई। इस बीच कुछ लोगों ने स्वयं अतिक्रमण हटा लिया तो कुछ अतिक्रमण को बुलडोजर से हटा दिया गया। पालिका की अधिशासी अधिकारी पवित्रा त्रिपाठी ने बताया कि किसी भी सूरत में अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा।