Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Crime: पहले अपहरण फिर चलती कार से फेंका, बदमाशों ने गोली भी चलाई; खौफनाक है पूरा मामला

    Updated: Thu, 26 Dec 2024 04:30 PM (IST)

    हापुड़ में एक व्यक्ति और उसके परिवार पर जानलेवा हमला हुआ। आरोपियों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला किया और गला दबाकर हत्या का प्रयास किया। पीड़ित के बेटे को कार में डालकर ले गए और चलती कार से हाईवे किनारे फेंक दिया। एंबुलेंस को पुलिस की गाड़ी समझकर आरोपियों ने उसे हाईवे किनारे फेंक दिया। आगे विस्तार से जानिए पूरा मामला।

    Hero Image
    आरोपितों ने लाठी-डंडों व धारदार हथियार से हमला कर दिया। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, हापुड़। हापुड़ में कोतवाली क्षेत्र के एनएच-09 स्थित चोटी वाला ढाबे के पास कार सवार एक व्यक्ति व उसके परिजनों पर कुछ आरोपितों ने लाठी-डंडों व धारदार हथियार से हमला कर दिया। गला दबाकर व्यक्ति की हत्या का प्रयास किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चलती कार से हाईवे किनारे फेंका

    इसके बाद आरोपी ने व्यक्ति के पुत्र को कार में डालकर ले गए। इसी बीच वहां से गुजर रही एंबुलेंस को पुलिस की गाड़ी समझकर आरोपियों ने उसे चलती कार से हाईवे किनारे फेंक दिया। फिर आरोपियों ने उस पर तमंचे से गोली चला दी। गनीमत रही कि गोली उसे नहीं लगी।

    वहीं, इस मामले में पुलिस व अधिकारियों से शिकायत के बाद कार्रवाई नहीं हुई। मामले में अब न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने पांच नामजद व तीन अज्ञात आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

    पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट

    पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में हाफिजपुर क्षेत्र के गांव बड़ौदा सिहानी के मोहम्मद कमर खां ने बताया कि 28 नवंबर 2024 को वह अपने पुत्र जावेद और दामाद फरमान के साथ कार में सवार होकर घर वापस लौट रहा था।

    कार में सवार में थे तीन आरोपी

    नगर कोतवाली क्षेत्र के एनएच-09 स्थित चोटी वाले ढाबे के डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर पहुंचने के बाद गांव बड़ौदा सिहानी के सदाकत, इंजमामुल हक, नजाकत, छुटवा, गयूर और तीन अज्ञात आरोपितों ने अपनी कार पीड़ित की कार के आगे लगा दी। जिस पर पीड़ित ने कार रोक दी।

    इसी बीच आरोपित लाठी-डंडों व धारदार हथियार लेकर उसकी कार के पहुंचे। आरोपितों ने पीड़ित, उसके पुत्र व दामाद पर जानलेवा हमला कर दिया। गला दबाकर उसकी हत्या का प्रयास किया।

    जावेद पर तमंचे से चला दी गोली

    आरोपितों ने उसके पुत्र जावेद को अपनी कार में डाल लिया और वहां से फरार हो गए। इसी बीच वहां से गुजर रही एंबुलेंस को पुलिस की कार समझ कर आरोपितों ने जावेद को चलती कार से हाईवे किनारे फेंक दिया। आरोपितों ने जावेद पर तमंचे से गोली चला दी। गनीमत रही कि गोली जावेद को नहीं लगी और उसकी जान बच गई।

    इस मामले की सूचना पीड़ित ने डायल-112 व थाना पुलिस से की लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं की गई। मामले में एसपी व अन्य अधिकारियों से शिकायत पर भी पीड़ित को न्याय नहीं मिला। मामले में न्याय के लिए पीड़ित ने न्यायालय की शरण ली।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, तीन जिलों के DCP और चार एडिशनल डीसीपी का ट्रांसफर

    कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर नामजद व अज्ञात आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली में एक दिन में 10 लाख रजिस्ट्रेशन, AAP की योजनाओं में पंजीकरण के लिए लग रही लंबी कतारें