दिल्ली चुनाव से पहले पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 11 IPS अधिकारियों के तबादले; पढ़ें किसे कहां मिली तैनाती
Delhi VIdhan Sabha Chunav 2025 दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली पुलिस में बड़ा फेरबदल किया गया है। तीन जिलों के डीसीपी और चार एडिशनल डीसीपी का ट्रांसफर किया गया है। यह बदलाव चुनाव तैयारियों के बीच किया गया है। पूर्वी जिले में तैनात डीसीपी अपूर्वा गुप्ता को क्राइम ब्रांच में भेजा गया है। लेख के माध्यम से पढ़िए किसे कहां पर नई पोस्टिंग मिली है।

एएनआई, नई दिल्ली। Delhi Police Transfer: दिल्ली में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा का चुनाव होना है। ऐसे में एक तरफ जहां सारे दल चुनाव तैयारियों में लगे हैं। वहीं दूसरी ओर गुरुवार को दिल्ली पुलिस (Delhi police) ने तीन जिलों के डीसीपी और इसके अलावा चार एडिशनल डीसीपी का ट्रांसफर किया है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा होने से पहले दिल्ली पुलिस में तैनात 11 आईपीएस व दानिप्स अधिकारियों के तबादले कर दिए गए। इनमें तीन जिले के डीसीपी भी शामिल हैं। लंबे समय तक क्राइम ब्रांच में रहे दानिप्स से आईपीएस बने भीष्म सिंह को पहली बार जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
पूर्वी जिले में डीसीपी अपूर्वा गुप्ता को हटाया गया
वहीं, करीब डेढ़ माह पहले उत्तर-पूर्वी जिले में लगाए गए डीसीपी राकेश पावरिया को जिले से हटा दिया गया। इसके पीछे क्या कारण रहा महकमे में दिनभर पुलिस अधिकारी व कर्मी कयास लगाते रहे। वहीं, पूर्वी जिले में डीसीपी अपूर्वा गुप्ता को भी हटा दिया गया।
उन्हें दूसरी बार किसी जिले की जिम्मेदारी नहीं सौंपी गई। इनके केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की बात कही जा रही है। उप सचिव गृह द्वारा जारी आदेश के मुताबिक उत्तर-पश्चिम जिले में तैनात डीसीपी अभिषेक धनिया को वहां से हटाकर पूर्वी जिले का डीसीपी बनाया गया है।
Delhi | DCPs of three districts and four Additional DCPs transferred by the Delhi Police pic.twitter.com/eRYWQnk6WN
— ANI (@ANI) December 26, 2024
पूर्वी जिले में तैनात डीसीपी अपूर्वा गुप्ता को क्राइम ब्रांच में भेजा गया है। क्राइम ब्रांच में तैनात डीसीपी भीष्म सिंह को उत्तर-पश्चिम जिले का डीसीपी बनाया गया है। उत्तर-पूर्वी जिले के डीसीपी राकेश पावरिया को वहां से हटाकर मुख्यालय का डीसीपी बना दिया गया है।
तबादलों को लेकर महकमें में चर्चाएं जोरों पर
मध्य जिले में तैनात एडिशनल डीसीपी आशीष कुमार मिश्रा को डीसीपी उत्तर-पूर्वी जिला बनाया गया है। बाहर से दिल्ली पुलिस में लौटीं नेहा यादव को एडिशनल डीसीपी शाहदरा बनाया गया है। उत्तर-पश्चिम जिले में तैनात एडिशनल डीसीपी संध्या स्वामी को डीसीपी ट्रैफिक लगाया गया है।
एडिशनल डीसीपी शाहदरा विष्णु कुमार को एडिशनल डीसीपी रोहिणी तैनात किया गया है। एडिशनल डीसीपी उत्तर-पूर्वी जिला सुबोध कुमार गोस्वामी को डीसीपी आठवीं बटालियन, बाहर से दिल्ली पुलिस में लौटे संदीप लांबा को एडिशनल डीसीपी उत्तर-पूर्वी जिला व एसीपी स्पेशल मनीष जोरवाल को एडिशनल डीसीपी उत्तर-पश्चिम जिला लगाया गया है। इन तबादलों को लेकर महकमें में चर्चाएं तेज हैं।
नोट: यह खबर एजेंसी और जागरण इनपुट के आधार पर बनाई गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।