हापुड़ में ब्रजघाट के पास श्रद्धालुओं से भरी नाव गंगा में पलटी, शोर सुन पहुंचे नाविक, बाल-बाल बचे पांच यात्री
ब्रजघाट में शुक्रवार को श्रद्धालुओं से भरी एक नाव गंगा नदी में पलट गई। नाव में एक बच्चे समेत पांच लोग सवार थे जो हरियाणा से अस्थि विसर्जन के लिए आये थे। गंगा में डूबे सभी श्रद्धालुओं को नाविकों ने तत्परता दिखाते हुए सुरक्षित बचा लिया। घटना के समय किसी ने भी लाइफ जैकेट नहीं पहनी थी। पुलिस ने बताया कि गंगा में नाव चलाना प्रतिबंधित है।

राममोहन शर्मा, ब्रजघाट। तीर्थ नगरी ब्रजघाट में शुक्रवार की दोपहर श्रद्धालुओं से भरी नाव गंगा में पलट गई। नाव में एक बच्चे सहित पांच श्रद्धालु मौजूद थे। हालांकि, घटना के बाद आनन-फानन में अन्य नाविकों ने मेहनत कर सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित बचा लिया।
लाइफ जैकेट तक नहीं पहनाई
हरियाणा के झज्जर जिले के झारली गांव में रहने वाले आजाद एवं सुनील अपने स्वजन रमेश, जगदीप एवं आठ वर्षीय बच्चे रविंद्र के साथ तीर्थ नगरी ब्रजघाट में अपनी माता प्रेमोदेवी की अस्थि विसर्जन करने आए थे। वह एक मोटर बोट में बैठकर बीच गंगा में पहुंच गए। इस दौरान नाव चालक ने श्रद्धालुओं को लाइफ जैकेट तक नहीं पहनाई हुई थी।
सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित बचाया
बीच गंगा में पहुंचने के बाद अचानक नाव पलट गई, जिससे सभी श्रद्धालु गंगा में डूबने लगे। घटना को देख गंगा किनारे खड़े लोगों ने शोर मचाया तो गंगा किनारे बैठे अन्य नाविक मोटर बोट लेकर चंद मिनटों के अंदर ही मौके पर पहुंच गए तथा सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित बचा लिया।
वर्तमान में नाव चलाना प्रतिबंधित
इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंची। बता दें कि गंगा इस समय रेड अलर्ट से ऊपर बह रही है। इस कारण प्रशासन ने नाव के संचालन को बंद किया हुआ है। इसके बावजूद कुछ नाव चालक बिना लाइफ जैकेट पहनाये श्रद्धालुओं को गंगा में ले जाते हैं।
उचित कार्रवाई की जाएगी
इससे हादसा होने का खतरा बना रहता है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि लोगों की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले नाविक की पहचान कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- हापुड़ में शराबी पति-पुत्र के डर से महिला ने बेटियों संग छोड़ा घर, सड़क पर गुजार रहीं रातें, केस दर्ज
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।