हादसे में सिपाही की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल; टक्कर मारने वाले की तलाश में जुटी पुलिस
हापुड़ में एनएच-334 पर एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बुलंदशहर के बाइक सवार सिपाही की मौत हो गई। सिपाही रुकम सिंह गाजियाबाद पुलिस लाइन में तैनात थे और मोदीनगर जा रहे थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। सिपाही की मौत से परिवार में शोक की लहर है।
-1762167361369.webp)
केशव त्यागी, हापुड़। हापुड़ में थाना हाफिजपुर क्षेत्र के कुराना टोल प्लाजा व पड़ाव के बीच एनएच-334 पर सोमवार दोपहर करीब एक बजे अनियंत्रित अज्ञात वाहन की टक्कर से बुलंदशहर के बाइक सवार सिपाही की मौत हो गई। पुलिस ने सिपाही के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजन की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना हाफिजपुर प्रभारी प्रवीन कुमार ने बताया कि जिला बुलंदशहर के थाना जहांगीराबाद के किशनपुर के चंपत सैनी के पुत्र रुकम सिंह वर्ष 2018 में उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही भर्ती हुए थे। वर्तमान में वह जिला गाजियाबाद की पुलिस लाइन में तैनात थे। अधिकारियों ने उनकी ड्यूटी मोदीनगर क्षेत्र स्थित बैंक सुरक्षा गार्ड के रूप में लगाई थी।
बताया गया कि सोमवार दोपहर सिपाही बाइक पर सवार होकर बुलंदशहर से मोदीनगर जा रहे थे। दोपहर करीब एक बजे जब वह थाना हाफिजपुर क्षेत्र के एनएच-334 स्थित कुराना टोल प्लाजा व पड़ाव के बीच पहुंचे तो अनियंत्रित वाहन के चालक ने बाइक में टक्कर मार दी।
दुर्घटना में सिपाही सड़क पर गिरकर घायल हो गए। मामले की जानकारी के बाद पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची और सिपाही को तत्काल अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले की सूचना सिपाही के परिजनों को दी।
यह भी पढ़ें- ड्रोन मिलने से मची अफरा-तफरी, हापुड़ पुलिस ने कब्जे में लेकर शुरू की जांच; पूरे गांव में दहशत का माहौल
इसके बाद परिजन भी अस्पताल पहुंचे। सिपाही के शव से लिपटकर परिजन विलाप करने लगे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वाहन चालक की तलाश की जा रही है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
शादी समारोह में शरीक होने गए थे सिपाही
सिपाही के भाई विनोद ने बताया कि उनकी माता नत्थों देवी का स्वर्गवास हो चुका है। भाई रुकम सिंह की मौत से पिता चंपत सिंह, भाई की पत्नी सुनीता, उनकी पुत्री खुशबू, भूमिका व पुत्र देव का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार को काई भी सदस्य इस सदमे को सह नहीं पा रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।