Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीडीओ साहब... जी का जंजाल बन गया नाला, अधिकारियों की नहीं टूट रही नींद; पूरे गांव के लोग हैं परेशान

    Updated: Fri, 11 Oct 2024 04:29 PM (IST)

    Hapur News हापुड़ जनपद के बहादुरगढ़ गांव में बना नाला ग्रामीणों के लिए मुसीबत बन गया है। पानी की निकासी न होने से नाला ओवरफ्लो हो रहा है और उसमें मच्छ ...और पढ़ें

    Hero Image
    नाले का निर्माण कराया गया, लेकिन पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं की गई। जागरण फोटो

    प्रशांत शर्मा, गढ़मुक्तेश्वर (हापुड़)। ब्लाक के बहादुरगढ़ गांव में आलमनगर-भदस्याना मार्ग पर लोक निर्माण विभाग ने करीब एक साल पहले दो सौ मीटर लंबा नाले का निर्माण कराया था, लेकिन पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं की गई। जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामीणों ने इस संबंध में अधिकारियों को कई बार अवगत कराया है, लेकिन ब्लाक के अधिकारी से लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारी तक कार्रवाई करने में परहेज कर रहे हैं। जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है।

    दैनिक जागरण टीम ने शुक्रवार को ब्लाक के गांव बहादुरगढ़ में पहुंचकर लोगों की समस्या सुनी। ग्रामीणों ने बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा कई माह पहले एक नाले का निर्माण कराया था, जिसमें जाने वाले पानी की निकासी नहीं है, जिसके कारण नाला ओवर फ्लो हो रहा है। जिसमें मच्छर मक्खियां पनप रही हैं।

    अधिकारियों को कई बार शिकायती पत्र दिए जा चुकी हैं, लेकिन कोई समाधान कराने में रुचि नहीं ले रहे हैं। जिससे गांव के लोगों में संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है।

    गांव के लोगों ने बताया कि ब्लाक के अफसर भी इस समस्या का समाधान नहीं करा पा रहे हैं, कई स्थानों पर नाले को स्लैब से पाटा हुआ है, जिसके कारण जलभराव की अधिक समस्या हो रही है।

    वहीं, रास्ते किनारे कूड़े के ढेर लगे रहते हैं, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा मंडराता रहता है, यहां से रोजाना हजारों स्कूली बच्चे भी आवागमन करते हैं।

    यह भी पढ़ें- रेलवे ने फिर दी यात्रियों को खुशखबरी, दीवाली और छठ पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, जानें शेड्यूल और टाइमिंग

    पढ़िए ग्रामीण क्या बोले...

    - नाले के निर्माण के लिए लाखों रुपये खर्च इसलिए किए गए थे, जिससे आबादी के दूषित पानी की निकासी हो सके, लेकिन यहां नाले का कोई लाभ नहीं मिल रहा है, अधिकारी अनजान बने हैं। - मूलचंद, ग्रामीण

    - नाले की सफाई और निकासी की व्यवस्था के लिए अधिकारियों को कई बार अवगत कराया है, तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में भी शिकायत दी है, लेकिन कोई समाधान नहीं करा रहा है। - महेश आर्य, ग्रामीण

    - गांव में टीम जांच के लिए आती तो है, लेकिन आश्वासन देकर लौट जाती है। अधिकारी अपनी कार्यशैली में सुधार करें, तो कुछ समाधान हो सकेगा, अन्यथा लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। - डा. अनुज कौशिक, ग्रामीण

    - गांव के लोगों को जलभराव की समस्या से संक्रमण से जूझना पड़ रहा है, समय समय पर सफाई के नाम पर लाखों रुपये खर्च हो रहे हैं, लेकिन धरातल पर कोई सुधार नहीं है, जिसका खामियाजा ग्रामीण भुगत रहे हैं। - इंद्रजीत सिंह, ग्रामीण

    बोले अधिकारी

    इस संबंध में पुलिस टीम के साथ नाले की सफाई कराई जाएगी, क्योंकि कुछ लोगों ने नाले पर अतिक्रमण किया हुआ है, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की मौजूदगी में अतिक्रमण हटवाया जाएगा और नाले की सफाई कराई जाएगी। - विजय कुमार,. बीडीओ

    गांव की स्थिति

    गांव में कुल मतदाता 11000
    गांव में कुल आबादी 35000
    गांव में कुल पशु 300

    - गांव में सरसों, धान, गन्ना, गेहूं की खेती होती है।

    आज टीम गांव ढोलपुर जाएगी

    दैनिक जागरण टीम चलो गांव की ओर अभियान के तहत गांव ढोलपुर जाएगी और वहां की अव्यवस्थाओं के बारे में पड़ताल करेगी। इस दौरान गांव के लोगों की समस्या सुनकर उनको समाचार पत्र में प्रकाशित करेगी, जिसका समाधान कराने का प्रयास किया जाएगा। आप हमको अपनी समस्या 8171608186, 9412120005 नंबर पर बता सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली-चेन्नई फ्लाइट में बगल की सीट पर बैठे यात्री ने महिला से की छेड़छाड़, विमान लैंड होते ही किया गिरफ्तार