भाभी को अकेला देख कमरे में घुसा देवर, अश्लील हरकतें... और फिर कपड़े फाड़े; पीड़िता की दास्तां सुन उड़े होश
यूपी के हापुड़ में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक महिला ने अपने देवर पर अश्लील हरकत करने और ससुरालियों पर जान से मारने की कोशिश का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि उसके पति ने उसे तीन तलाक भी दे दिया है। बताया कि एक दिन वह घर पर अकेली थी तो देवर कमरे में घुस गया और अश्लील हरकतें करने लगा था।
संवाद सहयोगी, जागरण, सिंभावली। उत्तर प्रदेश के हापुड़ में महिला ने देवर पर छेड़छाड़ और शिकायत करने पर ससुरालियों पर दुपट्टे से गला दबा कर हत्या का प्रयास करने का आरोप लगाया है। महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है।
अरबाज गलत नजर रखने लगा
पिलखुवा थाना क्षेत्र के एक गांव की पीड़ित महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें उल्लेख किया है कि करीब चार साल पहले थाना सिंभावली के गांव के एक युवक से मुस्लिम रीति-रिवाज से शादी की थी। शादी के कुछ समय के बाद ही देवर अरबाज गलत नजर रखने लगा और अश्लील हरकत करता था।
ससुराल पक्ष के लोगों को बताई पूरी कहानी
पीड़िता ने इस संबंध में सास ससुर और पति से शिकायत की तो आरोपितों ने बदनामी का घर दिखाकर मामला शांत कर दिया। 28 जनवरी को घर के सदस्य बाहर गए हुए थे, तभी देवर अरबाज महिला को अकेला पाकर छेड़छाड़ करने लगा और कपड़े फाड़ दिए। पीड़िता ने पूरी वारदात अपने ससुराल पक्ष के लोगों को बताई।
फोन पर ही दिला दिया तीन तलाक
इसी बात से आग बबूला होकर आरोपित देवर अरबाज, अरमान, आबसार, मंतशा, हिना व जीठानी नसरीन, सास मोमिना, ससुर मारुफ ने एक राय होकर जान से मारने की नियत से हमला कर दिया। ससुर ने पति बिलाल पर दबाव बनाकर फोन पर ही तीन तलाक दिला दिया है।
आसपास के लोगों ने स्थानीय पुलिस को दी सूचना
ससुराल पक्ष के लोग गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की नीयत से दुपट्टे से गला दबा दिया। शोर मचाने पर आसपास के लोगों स्थानीय पुलिस को सूचना दी।
यह भी पढ़ें- तलाक के बाद भी कम नहीं हुआ पत्नी का जुल्म, पति ने गुस्से में उठाया खौफनाक कदम; अंजाम जान कांप जाएगी रूह
थाना प्रभारी श्यौपाल सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर नौ पति बिलाल, ससुर मारुफ,सास मोमिना,देवर अरबाज, अरमान, आबसार, मंतशा, हिना व जिठानी नसरीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें- Ghaziabad: नौ माह के मासूम को अगवा कर दो बार बेचा, पुलिस ने आरोपियों को ऐसे धर दबोचा
दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को घर से निकाला
हापुड़ में थाना हाफिजपुर क्षेत्र के एक गांव में दहेज में कार व दस तोला सोने की मांग पूरी न होने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता को घर से निकाल दिया। सीओ के आदेश पर महिला थाना पुलिस ने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
गांव की रहने वाली विवाहिता ने बताया कि नौ अक्टूबर 2019 को उसकी शादी दिल्ली के रहने वाले युवक से हुई थी। शादी में उसके स्वजन ने करीब 12 लाख रुपये खर्च किए थे। शादी में दिए गए दान दहेज से ससुराल पक्ष के लोग खुश नहीं थे। जिसके चलते शादी के कुछ दिनों बाद से ही पति, ससुर, सास व दो देवर दहेज में कार व दस तोला सोने की अतिरिक्त मांग कर उनका उत्पीडऩ करने लगे थे।
पांच अगस्त को आरोपितों ने दहेज की मांग पूरी न करने पर उन्हें केवल पहने हुए कपड़ों में ही घर से निकाल दिया था। जबकि उन्होंने एक पुत्री को मायके में ही जन्म दिया था। 20 अक्टूबर 2021 को उन्होंने महिला थाने में शिकायत की थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने उनका समझौता करा दिया था।
इसके बाद आरोपित उसे ससुराल ले गए थे। एक दिसंबर 2021 को आरोपितों ने दहेज की मांग पर उनकी पिटाई की और बच्ची समेत उन्हें घर से निकाल दिया। जिसके बाद उन्होंने आरोपितों के खिलाफ न्यायालय में एक वाद दायर किया था।
इससे गुस्साए आरोपितों ने 13 अक्टूबर 2024 को घर में घुसकर जान से मारने की नियत से गले में दुपट्टा डाल मारने का प्रयास किया। साथ ही आरोपितों ने तीन तलाक व जान से मारने की धमकी भी दी थी। सीओ जितेंद्र शर्मा का कहना है कि आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच कर आगामी कार्रवाई की जाएगी। - मुकुल मिश्रा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।