UP Crime: 'मुझसे बात नहीं की तो गोली से उड़ा दूंगा', घर में घुसकर दुष्कर्म की कोशिश; दहशत में छात्रा
हापुड़ में एक मनचले ने कॉलेज छात्रा को तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी और उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। आरोपी ने छात्रा के घर में घुसकर यह वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता के शोर मचाने पर परिजनों ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश कर रही है।

केशव त्यागी, हापुड़। अगर, मुझसे बात नहीं की तो गोली से उड़ा दूंगा। ऐसी धमकी एक मनचले ने तमंचा तान कर थाना देहात क्षेत्र के एक मोहल्ले की छात्रा को दी। आरोपी ने घर में घुसकर छात्रा से दुष्कर्म का प्रयास भी किया।
परिवार के सदस्यों को मारने की दी धमकी
बताया गया कि आरोपी ने उसके परिजनों को भी मौत के घाट उतारने की धमकी दी। ऐसे में छात्रा व उसके परिजन भय के माहौल में जीने को मजबूर हैं। मामले में पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
काफी समय से परेशान कर रहा आरोपी
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में थाना देहात क्षेत्र के एक मोहल्ले के युवक ने बताया कि उसकी बहन के कॉलेज में पढ़ती है। काफी समय से गांव का प्रदीप उर्फ पूरन पीड़ित की बहन को परेशान करता आ रहा है। कई बार आरोपी ने बहन का रास्ता रोका और उसपर बात करने का दबाव बनाया। कुछ दिन पहले आरोपी ने पीड़ित की बहन पर तमंचा तान दिया। बहन को धमकी दी कि अगर, उसने आरोपित से बात नहीं की तो वह उसकी व उसके परिजनों की हत्या कर देगा।
बताया गया कि 27 अप्रैल को डेढ़ बजे आरोपी पीड़ित के घर में घुस आया। आरोपी ने पीड़ित की बहन के साथ छेड़छाड़ कर दुष्कर्म का प्रयास किया। बहन के शोर मचाने पर परिजनों ने आरोपी को दबोचने का प्रयास किया, लेकिन वह फरार होने में कामयाब हो गया। मामले की शिकायत पीड़ित ने आरोपी के परिजनों से की। मगर, उन्होंने आरोपी का पक्ष लिया। मामले में पीड़ित ने थाने में तहरीर दी।
यह भी पढ़ें- सिरसा में रिश्ते हुए तार-तार! नशे में दामाद ने विधवा सास के साथ किया दुष्कर्म, महिला ने पुलिस को सुनाई आपबीती
उधर, थाना देहात प्रभारी निरीक्षक मनोज बालियान ने बताया कि मामले में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।