Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hapur News: सरपंच की महबूबा को ले उड़ा सिपाही, तन पर वर्दी पहनने का है सपना; हैरान कर देगी पूरी कहानी

    Updated: Wed, 16 Apr 2025 06:54 PM (IST)

    बुलंदशहर में सरपंच की पत्नी जो पुलिस में भर्ती होना चाहती थी राजस्थान के एक सिपाही के साथ फरार हो गई। महिला हापुड़ के एक अस्पताल में अपनी बीमार सास की ...और पढ़ें

    Hero Image
    कास्टेबल बनना चाहती थी सरपंच की पत्नी, लेकर उड़ गया सिपाही

    जागरण संवाददाता, हापुड़। बुलंदशहर जिले के अगौता थानाक्षेत्र के एक गांव के सरपंच की पत्नी को राजस्थान पुलिस का सिपाही लेकर भाग गया। सरपंच ने अपनी बीमार मां को हापुड़ के पक्काबाग स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया था।

    बताया गया कि देखभाल के लिए उसने अपनी पत्नी को अस्पताल में छोड़ दिया था। वह बीमार सास को अकेला छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई। अब सरपंच ने आरोपी सिपाही के खिलाफ एसपी को शिकायत दी है।

    पुलिस में भर्ती होना चाहती है सरपंच की पत्नी

    सरपंच ने एसपी को बताया कि उसकी पत्नी पुलिस में भर्ती होना चाहती थी। वह पुलिस परीक्षा की तैयारी भी कर रही थी। उसका पुलिसकर्मियों से विशेष लगाव था। वह पुलिसकर्मियों के ऑनलाइन संपर्क में रहती थी। इसी क्रम में सोशल मीडिया पर उसका परिचय एक युवक से हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया कि फोन की चेटिंग देखने से पता चलता है कि वह खुद को राजस्थान के झुनझुनू क्षेत्र के ब्यावर जिले के थाना बिजयनगर में तैनात बताता था। वह सरपंच की पत्नी को पुलिस में भर्ती होने के लिए लगातार प्रेरित करता रहता था।

    अस्पताल में बीमार सास को छोड़कर हुई फरार

    पिछले दिनों सरपंच की मां बीमार हो गई। उसने बुजुर्ग मां को उपचार के लिए हापुड़ के पक्काबाग के पास स्थित एक अस्पताल में भर्ती करा दिया। यहां पर बीमार मां की देखभाल के लिए अपनी पत्नी को छोड़ दिया। इस दौरान 13 अप्रैल को उसकी पत्नी बीमार सास को अकेला छोड़कर अस्पताल से फरार हो गई। वह सीसीटीवी फुटेज में सड़क पर रांग साइड तेज-तेज कदमों से जाती हुई दिख रही है। उसको आशंका है कि उसकी पत्नी को आरोपी सिपाही ही लेकर फरार हुआ है। सरपंच ने इसकी शिकायत एसपी और एसएचओ सिटी को दी है।

    यह भी पढे़ं- 'मैं कैंसर से पीड़ित हूं... पर बताना नहीं चाहता', खूबसूरत पत्नी को दी दर्दनाक मौत; बेडरूम में मिली दोनों की लाश

    वहीं, आरोपी सिपाही व उसके थाने के फोटो और पत्नी व सिपाही के बीच हुई चेटिंग भी सौंपी हैं। पुलिस ने आरोपी सिपाही की तलाश शुरू कर दी है। उसका फोटो पहचान के लिए राजस्थान पुलिस को भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।