Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'थोड़ी देर में आती हूं'...बेटे से कहकर घर से निकली महिला लेकिन नहीं लौटी घर, नहर किनारे मिला शव

    Updated: Mon, 15 Dec 2025 01:53 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में एक महिला का शव नहर के किनारे मिला। महिला अपने बेटे से थोड़ी देर में वापस आने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं ल ...और पढ़ें

    Hero Image

    घटनास्थल पर मौजूद पुलिस

    जागरण संवाददाता, हमीरपुर। नहर किनारे विधवा महिला का शव मिलने से ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची फील्ड यूनिट की टीम घटना स्थल की जांच पड़ताल कर रही है।

    वहीं स्वजन इस घटना को लेकर हत्या की आशंका जता रहे हैं। सदर कोतवाली क्षेत्र के बरदहा गांव निवासी 35 वर्षीय फूलन देवी 35 पत्नी स्व. राधेश्याम रविवार की शाम करीब पांच बजे अपने घर से बेटे खुशहाल से यह कहकर निकली थी कि वह थोड़ी देर बाद घर आ जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन रातभर घर नहीं पहुंची। सुबह बेटा खुशहाल अपने चाचा रवि के साथ मां को ढूंढने निकला। तभी सदर कोतवाली के बरदहा सहजना मार्ग स्थित राजरानी इंटर कॉलेज के आगे फूलन देवी का शव खेत में पड़ा मिला।

    सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस व फील्ड यूनिट टीम ने मौके पर जाकर करीब आधे घंटे तक घटनास्थल की जांच पड़ताल की। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार गुप्ता व सीओ सदर राजेश कमल भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से जानकारी हासिल की।

    पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं स्वजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। कोतवाल पवन पटेल ने बताया कि महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी तक घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पोस्टमार्टम के बाद भी मौत की सही पुष्टि हो सकेगी।

    यह भी पढ़ें- RRB परीक्षा के लिए मुरादाबाद से देहरादून के बीच चलेगी एग्जाम स्पेशल ट्रेन, ये होंगे स्टॉपेज