महिला ने जेठ के घर में लगाई आग
मौदहा : परछछ गांव में महिला ने अपने जेठ के घर में आग लगा दी। जिससे जेठ का मकान धू धू क ...और पढ़ें

मौदहा : परछछ गांव में महिला ने अपने जेठ के घर में आग लगा दी। जिससे जेठ का मकान धू धू कर जलने लगा। जिससे उसकी हजारों रुपये की गृहस्थी जलकर राख हो गई। कोतवाली क्षेत्र के परछछ गांव निवासी दयाराम प्रजापति के घर में शुक्रवार को दोपहर में उसके छोटे भाई की पत्नी शकुंतला ने मकान में आग लगा दी। जिससे उसका मकान धू-धूकर जलने लगा। घटना की जानकारी होते ही ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। इसकी सूचना दमकल को दी। लेकिन दमकल के पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पा काबू पाया। इस घटना से लगभग बीस हजार रुपये का नुकसान हुआ है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।