Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    हमीरपुर में महिला का चेहरा जलाकर अर्धनग्न शव खेतों फेंका, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    Updated: Mon, 27 Oct 2025 06:24 PM (IST)

    हमीरपुर के मौदहा कोतवाली क्षेत्र में एक महिला का अधजला शव खेत में मिला। ग्रामीणों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई है। महिला का चेहरा और शरीर बुरी तरह जले हुए थे। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है और साक्ष्य जुटाने का प्रयास कर रही है। डाग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम भी जांच कर रही है।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, हमीरपुर। एक महिला का चेहरा जला शव एक उत्पादन मंडी समिति के पास खेतों में अर्धनग्न अवस्था में पड़ा मिलने से ग्रामीणों में हलचल मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरु कर दी है। लोगों ने महिला का दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर शव को फेंकने की आशंका जताई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


    मौदहा कोतवाली क्षेत्र के रीवन व करहिया गांव के रास्ते पर स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति के पास सोमवार की दोपहर करीब दो बजे के बाद खेतों में एक महिला का अर्धनग्न शव पड़ा मिला। जिसे जानवार चरा रहे चरवाहों ने देखा तो पुलिस व ग्रामीणों को सूचना दी। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।

    सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरु कर दी है। शव का चेहरा बुरी तरह से जला हुआ था। मृत महिला की उम्र 25 वर्ष से अधिक बताई जा रही है जिसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। महिला ने हरे रंग की साड़ी पहन रखी है जिसके बांए हाथ की हथेली के पिछले हिस्से में ओम तथा व बाएं हाथ की कलाई पर हिंदी अक्षरों से गायत्री लिखा हुआ है।

    ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद उसकी हत्या कर शव को खेतों में फेंका गया है। महिला की पहचान न हो सके इसके लिए उसके चेहरे को आग से जला दिया गया है। महिला के शव की शिनाख्त न होने से पुलिस की चिंता बढ़ गई है।

    घटना से पूरे क्षेत्र में हलचल मची हुई है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी उमेश सिंह ने बताया कि ग्राम प्रधान कि सूचना पर मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कि जा रही है। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है जिसकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।