बरात आए ASP के भतीजे को मौरंग भरे ट्रक ने कुचला, मौत से मची अफरा-तफरी
हमीरपुर में एक दुखद घटना घटी, जिसमें एक शादी समारोह में शामिल होने आए एएसपी के भतीजे सुयज्ञ त्रिपाठी की मौरंग से भरे ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई ...और पढ़ें

घटना स्थल पर जुटी भीड़। जागरण
जागरण संवाददाता, हमीरपुर। बरात में शामिल होने आए एएसपी के भतीजे को गेस्ट हाउस के बाहर कानपुर-सागर हाईवे पर मौरंग से भरे ट्रक ने कुचल दिया। जिससे घटना स्थल पर ही युवक की मौत हो गई। मृतक अपने पिता की इकलौती संतान था। इस घटना की खबर जैसे ही मृतक के घर पहुंची वैसे ही खलबली मच गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी पहुंचा दिया है।
महोबा जनपद के सिजहरी गांव निवासी डा.विचित्र मोहन त्रिपाठी का इकलौता पुत्र 21 वर्षीय सुयज्ञ सुमेरपुर कस्बे के हरिओम गेस्ट हाउस में महोबा से आई बारात में शामिल होने आया था। लड़की वाले भी महोबा के खरेला निवासी हैं, जिन्होंने शादी समारोह का इंतजाम सुमेरपुर में किया था।
यह भी पढ़ें- हमीरपुर में हमले में सिपाही के सिर की हड्डी तोड़ी, वेंटीलेटर पर, पथराव कर चौकी इंचार्ज की पिस्टल भी छीनी
बीती रात वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान सुयज्ञगेस्ट हाउस के बाहर निकला है तभी उसे पत्योरा की ओर से आ रहे मौरंग से भरे ट्रक ने टक्कर मारकर कुचल दिया, जिससे सुयज्ञ की मौके पर ही मौत हो गई। शुक्रवार को तड़के मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। मृतक सुयज्ञ के चाचा पवित्र मोहन त्रिपाठी एएसपी हैं। इस घटना से मृतक के स्वजन बेहाल है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।