Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    UP News: हमीरपुर में भीषण हादसा, बरात जा रहे बाइक सवारों को ट्रक ने रौंदा, तीन दोस्तों की मौत

    Updated: Wed, 14 May 2025 04:03 PM (IST)

    हमीरपुर में एक दुखद घटना में बारात में शामिल होने जा रहे तीन बाइक सवार युवकों को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद मंगलवार को होने वाली शादी को अगले दिन के लिए टाल दिया गया। बुधवार को केवल दस लोगों की उपस्थिति में विवाह की रस्में पूरी की गईं।

    Hero Image
    सड़क हादसे में तीन दोस्तों की हो गई मौत। (प्रतीकात्मक तस्वीर) जागरण।

    जागरण संवाददाता, हमीरपुर। बरात में शामिल होने जा रहे बाइक सवार तीन युवकों को तेज गति से आ रहे ट्रक ने सीधी टक्कर मार दी। हादसे में तीनों बरातियों की मृत्यु हो गई।

    इस हादसे के बाद मंगलवार को होनी वाली शादी को दूसरे दिन के लिए टाल दिया गया। वहीं, बुधवार को सुबह 11 बजे महज दस लोगों की मौजूदगी में शादी की रस्में निभाई गईं।

    बिंवार थाना क्षेत्र के करगांव गांव में संतोष वर्मा की पुत्री की शादी जालौन के कालपी में तय हुई थी। मंगलवार रात बरात कालपी से करगांव पहुंच गई थी। इधर बरात में शामिल होने के लिए कालपी गांव निवासी शत्रुघ्न पुत्र हरिराम, अमर पुत्र माता प्रसाद व राजा पुत्र बलखंडी एक बाइक से शादी में शामिल होने आ रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे में तीनों दोस्तों की हुई मौत

    मंगलवार की मध्य रात्रि बिंवार के बांधुर खुर्द गांव में विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने सामने से बाइक में टक्कर मार दी। जिससे तीनों युवक गंभीर रूप से घायल होकर अचेत हो गए। राहगीर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल सभी घायलों को एंबुलेंस से छानी सीएचसी में भर्ती कराया।

    यहां पर तीनों की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जहां तीनों युवकों की मौत हो गई। बिंवार थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।

    इसे भी पढ़ें- संतकबीरनगर में भीषण सड़क हादसा: दो बाइकों की टक्कर में एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल