संतकबीरनगर में भीषण सड़क हादसा: दो बाइकों की टक्कर में एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल
संतकबीरनगर के बखिरा थाना क्षेत्र में पिपरा बोरिंग गांव के पास दो बाइकों की टक्कर में एक युवक शिवम सिंह की मृत्यु हो गई। दुर्घटना में दूसरा युवक विक्रम चौहान गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, बखिरा/बेलहर, संतकबीर नगर। बखिरा थाना के पिपरा बोरिंग गांव के पास मोड़ पर बुधवार को सुबह करीब दस बजे दो बाइक आपस में टकरा गयी। इस घटना में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्हें उपचार के लिए एंबुलेंस से जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया।
यहां के चिकित्सक ने जांच के बाद एक युवक को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे युवक की हालत गंभीर देखकर उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज-गोरखपुर रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही मृतक के घर पर कोहराम मच गया। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।
बखिरा थाना के जिवधरा गांव निवासी 25 वर्षीय शिवम सिंह उर्फ कल्लू पुत्र विजय बहादुर अपनी बाइक से बुधवार को गांव के ईंट भट्ठे की तरफ से बघौली-पिपरा बोरिंग मार्ग पर जा रहे थे। वह सुबह करीब दस बजे पिपरा बोरिंग गांव के मोड़ के पास पहुंचे थे।
इसे भी पढ़ें- यूपी के इस शहर में अवैध ढंग से चल रही हैं मीट-मुर्गा व मछली की दुकानें, धड़ल्ले से नियम का हो रहा उल्लंघन
सड़क हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। जागरण
इसी दौरान दुधारा थाना के सुम्हा गांव निवासी 26 वर्षीय विक्रम चौहान पुत्र रामवृक्ष बाइक से आ रहे थे। इन दोनों की बाइक अनियंत्रित होकर आपस में टकरा गयी। इस घटना में ये दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। यह देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे।
इन्होंने घटना की सूचना बखिरा पुलिस को दी। एंबुलेंस से इन दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया। यहां के चिकित्सक ने जांच के बाद शिवम सिंह उर्फ कल्लू को मृत घोषित कर दिया। वहीं विक्रम चौहान की हालत गंभीर देख उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज-गोरखपुर रेफर कर दिया।
इसे भी पढ़ें- Gorakhpur News: फंदे से लटका मिला व्यापारी, सिर में चोट के निशान; घरवालों ने बताया इस बात से थे परेशान
थानाध्यक्ष-बखिरा राकेश सिंह ने बताया कि घटना की सूचना स्वजन को दे दी गयी है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। तहरीर मिलने पर आगे आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।