UP Hamirpur News: मौत और पुलिस को खुला चैलेंज, बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर बाइक सवार युवक का जानलेवा स्टंट
हमीरपुर में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर बाइक स्टंट का 13 सेकेंड का एक जानलेवा वीडियो वायरल हो रहा है। इंटरनेट मीडिया पर लाइक और फालोअर्स बढ़ाने के लिए युवा खतरनाक स्टंट कर रहे हैं जिसमें वे अपनी और दूसरों की जान की परवाह नहीं करते। पुलिस ने स्टंटबाजों की तलाश शुरू कर दी है और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
जागरण संवाददाता, हमीरपुर। स्टंटबाज लगातार पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर खतरनाक बाइक स्टंट का जानलेवा वीडियो सामने आया है। इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है। पुलिस को अब स्टंटबाजों की तलाश है।
इंटरनेट मीडिया में अधिक से अधिक लाइक, कमेंट्स और फालोअर्स बढ़ाने के चक्कर में युवा जानलेवा स्टंट करने से बाज नहीं आ रहे हैं। लगातार इंटरनेट मीडिया में युवाओं और युवतियों के वीडियो प्रचलित हो रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो हमीरपुर के बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे और हमीरपुर-राठ स्टेट हाईवे पर जानलेवा स्टंट करते हुए प्रचलित हो रहा हैं। जिन्हें खुद की तो परवाह हैै ही नही और दूसरों की भी चिंता नही है। इन स्टंटबाजों को यातायात पुलिस ने तलाश करना शुरू कर दिया है।
इंटरनेट मीडिया में इस समय वीडियो बनाकर पोस्ट करने की युवाओं और युवतियों में होड़ लगी हुई है। ज्यादा से ज्यादा फालोअर्स और लाइक शेयर के चक्कर में यह लोग सारे नियम-कानूनों को ताक पर रखे हुए हैं। कभी कोई रेलवे ट्रैक पर वीडियो बना रहा है तो कभी कोई रेलवे ब्रिज में वीडियो बनाकर शेयर कर रहा है।
इंटरनेट मीडिया में हमीरपुर के राठ कस्बे के ऐसे ही दो युवाओं के अलग-अलग वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रचलित हो रहे हैं। जिसमें एक युवक बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर बाइक पर जानलेवा स्टंट करता दिखाई रहा है। चलती बाइक की सीट में खड़े होकर बनाया गया यह वीडियो 20 सेकेंड का है। दूसरा वीडियो हमीरपुर-राठ स्टेट हाईवे का है।
13 सेकेंड के इस वीडियो में एक युवक बाइक का अगला पहिया हवा में उठाकर तेज स्पीड में जा रहा है। इन दोनों वीडियो को यातायात पुलिस ने संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी है। सीओ यातायात शाहरुख खान ने बताया कि जल्द ही दोनों बाइकों का पता लगाकर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।