Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

यमुना पार बन रहे पावर प्लांट तक रेलवे लाइन का होगा निर्माण

संस भरुआ सुमेरपुर यमुना के पार कानपुर नगर की सीमा पर बन रहे नेवली पावर प्लांट तक र

By JagranEdited By: Updated: Thu, 03 Jun 2021 07:17 PM (IST)
Hero Image
यमुना पार बन रहे पावर प्लांट तक रेलवे लाइन का होगा निर्माण

संस, भरुआ सुमेरपुर : यमुना के पार कानपुर नगर की सीमा पर बन रहे नेवली पावर प्लांट तक रेलवे ट्रैक का निर्माण कराने को झांसी मंडल के डीआरएम संदीप माथुर ने कस्बे के रेलवे स्टेशन सहित यमुना ब्रिज तथा हमीरपुर रोड स्टेशन का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। इसी के साथ उन्होंने कठारा रोड स्टेशन के पास बनने वाले प्लांट के लिए भी रेलवे लाइन बनाने की जांच की। इसके बाद भीमसेन जंक्शन से होते हुए झांसी निकल गए।

एक वर्ष बाद रेलवे के झांसी मंडल के डीआरएम ने खैरार जंक्शन एवं भीमसेन जंक्शन के मध्य रेलवे ट्रैक का निरीक्षण कर रेलवे स्टेशनों की हालत, कर्मियों के स्वास्थ्य को जाना। कस्बे के रेलवे स्टेशन में कुछ देर के लिए ठहरे डीआरएम ने साफ-सफाई सही न पाए जाने पर फटकार लगाई। स्टेशन के मुख्य गेट के बाहर केबल बिछाने के लिए पूर्व में डाली गई इंटरलाकिग उखाड़कर सही तरीके से न लगाए जाने पर उन्होंने निर्माण खंड के अभियंता को फटकार लगाते हुए सही ढंग से कार्य कराने के निर्देश दिए। उन्होंने प्लेटफार्म नंबर एक में पानी बिजली साफ-सफाई आदि का निरीक्षण किया। डीआरएम ने बताया कि उनका मुख्य उद्देश्य इस रूट के दो रेलवे स्टेशनों हमीरपुर रोड व कठारा रोड का निरीक्षण करना था। साथ ही यमुना ब्रिज को देखना है। क्योंकि यमुना पार बन रहे पावर प्लांट तक रेलवे लाइनों का निर्माण होना है। उन्होंने बताया कि कठारा रोड रेलवे स्टेशन के पास भी एक बड़ा प्लांट बनने जा रहा है। इसके लिए भी रेलवे लाइन आदि बननी है। इस वजह से कोरोना संक्रमण थमते ही दौरा शुरू किया गया है। इसके पूर्व उन्होंने इंगोहटा एवं भरुआ सुमेरपुर के मध्य गेट संख्या 28 में रुक कर पानी बिजली संचार सुविधा का निरीक्षण किया। इस गेट के भवन को भी उन्होंने देखा। निरीक्षण के दौरान सहायक स्टेशन मास्टर संकटमोचन द्विवेदी, जय सिंह,पीएस सुंडी, रामकुमार कुशवाहा मौजूद रहे। डीआरएम ने बताया ेकि जल्द ही इस रूट में अन्य यात्री गाड़ियों को चलाया जाएगा। अभी कानपुर मानिकपुर मेमू चलाई गई है।