Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमीरपुर में 46 डिग्री पहुंचा पारा, इंजन ओवरहीट होने से बीच रास्ते खराब हुई रोडवेज बस; ड्राइवर की लू लगने से मौत

    Updated: Tue, 28 May 2024 07:44 AM (IST)

    46.2 डिग्री सेल्सियस तापमान में बीच रास्ते रोडवेज बस खराब हो गई और गर्मी की वजह से चालक की हालत बिगड़ गई। जब तक अस्पताल ले जाया जाता मौत हो चुकी थी। राठ डिपो के एआरएम राजेश सिंह ने बताया कि चालक कृष्णगोपाल जालौन के गांव गुपलापुर का रहने वाले थे। वह हमीरपुर से यात्रियों को लेकर राठ आ रहे थे।

    Hero Image
    हमीपुर में 46 डिग्री पहुंचा पारा, इंजन ओवरहीट होने से बीच रास्ते खराब हुई बस

    जागरण संवाददाता, हमीरपुर। 46.2 डिग्री सेल्सियस तापमान में बीच रास्ते रोडवेज बस खराब हो गई और गर्मी की वजह से चालक की हालत बिगड़ गई। जब तक अस्पताल ले जाया जाता, मौत हो चुकी थी। राठ डिपो के एआरएम राजेश सिंह ने बताया कि चालक कृष्णगोपाल जालौन के गांव गुपलापुर का रहने वाले थे। वह हमीरपुर से यात्रियों को लेकर राठ आ रहे थे। मुस्करा के आगे बिहुंनी नहर के पास इंजन अधिक गर्म होने से इंजन बंद हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने परिचालक परिचालक आदित्य सिंह से बुखार होने की बात कही। परिचालक दूसरी बस से दवा और मैकेनिक लेने राठ चला गया। कृष्ण गोपाल एक दुकान में पानी से सिर धोने लगे। इस दौरान वह गिरकर बेहोश हो गए। एंबुलेंस से उन्हें सीएचसी मुस्करा ले जाया गया।

    डॉ. मनुलिका ने बताया कि गर्मी व लू लगने से मौत हुई है। एआरएम के अनुसार रेडिएटर में लीकेज हो गया था। जिसके कारण इंजन ओवरहीट हो गया।

    महोबा में चार की मौत

    गर्मी के चलते चार लोगों की मौत हो गई। कबरई के 55 वर्षीय कमलेश को लू लगने से मौत हो गई। टकरिया में 70 वर्षीय गुलाबरानी को दस्त आ रहे थे, उन्होंने दम तोड़ दिया। अजनर के 70 वर्षीय खेमचंद्र और मुहल्ला शेखूनगर निवासी 60 वर्षीय आमना खातून की मौत हुई है।

    इसे भी पढ़ें: आगरा में चांदी व्यवसाई की पत्नी की हत्या व लूट का पर्दाफाश, पुराने किराएदार ने कर्जा हाेने पर रचा था षड्यंत्र

    comedy show banner
    comedy show banner