माघ मेला को लेकर हमीरपुर में आज और कल रूट डायवर्जन, इन मार्गों पर जाने से बचें यात्री
माघ मेला 2026 के पौष पूर्णिमा स्नान के लिए हमीरपुर में यातायात रूट डायवर्ट किया गया है। 2 जनवरी रात 12 बजे से 4 जनवरी रात 12 बजे तक यह व्यवस्था लागू र ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, हमीरपुर। माघ मेला 2026 के मुख्य स्नान पर्वों को लेकर जनपद में यातायात रूट डायवर्जन किया गया है। ताकि श्रद्धालुओं को जाम की समस्या से न जूझना पड़े।
एसपी डा.दीक्षा शर्मा ने बताया कि तीन जनवरी को होने वाले पौष पूर्णिमा स्नान को लेकर दो जनवरी की रात 12 बजे से लेकर चार जनवरी की रात 12 बजे तक जनपद में यातायात रूट डायवर्ट रहेगा।
इस अवधि में कस्बा मौदहा व सुमेरपुर पैलानी तिराहा से प्रयागराज की तरफ जाने वाले वाहन कानपुर की तरफ जाएंगे। राठ-मुस्करा की ओर से आने वाले वाहन उरई एक्सप्रेस-वे से होते हुए कानपुर जाएंगे।

उन्होंने बताया कि सभी ट्रांसपोर्ट मालिकों एवं चालकों से कोहरे के मद्देनजर वाहनों में रिफलेक्टर टेप, इंडीकेटर लाइट, हेड लाइट, पार्किंग लाइट का प्रयोग करते हुए निर्धारित गति से वाहन चलाने को कहा है। जनपद के सभी प्रमुख स्थानों व बैरियरों पर स्थानीय थाना पुलिस, यातायात पुलिस की तैनाती रहेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।