Hamirpur Murder: गांव के शौचालय में तैनात केयर टेकर की बंधक बनाकर हत्या, गांव में फैली सनसनी
हमीरपुर के बौखर गांव में एक महिला की निर्मम हत्या से सनसनी फैल गई। 55 वर्षीय ललिता जो गांव के शौचालय में केयर टेकर थीं अपने घर में अकेली थीं तभी कुछ बदमाशों ने उन्हें बंधक बनाकर मार डाला। सुबह ग्रामीणों को घटना का पता चलने पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कह रही है।

जागरण संवाददाता, हमीरपुर। गांव के शौचालय में केयर टेकर के रूप में काम करने वाली एक महिला को बदमाशों ने बंधक बनाकर निर्मम हत्या कर दी। सुबह जब ग्रामीणों को घटना की जानकारी हुई तो खलबली मच गई। वहीं सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
थाना जरिया के बौखर गांव निवासी 55 वर्षीय ललिता पत्नी नंदराम गांव के ही शौचालय में केयर टेकर के रुप में कार्यरत है। ललिता का पति शनिवार की शाम अमावस्या के चलते चित्रकूट चला गया था और वह घर में अकेली थी तभी रात में कुछ बदमाश उसके घर में घुसे और उसके हाथ पैर बांदकर निर्मम हत्या कर दी।
सुबह घटना की जानकारी होने पर महिला के घर के सामने ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने बताया कि महिला के एक लड़का है जो तैयारी कर रहा है।
यह भी पढ़ें- हमीरपुर में दबंगों के हौसले बुलंद, चाय की दुकान से अपहरण कर पीटा, कोतवाली के सामने फेंका
वहीं चार पुत्रियां हैं। जिसमें से तीन की शादी हो चुकी है। इन पुत्रियों में से एक पुत्री पुलिस में है और दूसरी इंजीनियर है। इस घटना से गांव में खलबली मची हुई है।
घटना को लेकर एसपी डा.दीक्षा शर्मा ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल चल रही है। फील्ड यूनिट की भी टीम जांच के लिए भेजी गई है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।