Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    हमीरपुर के भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ने की फायरिंग, पुलिस ने रातभर कोतवाली में बैठाया

    Updated: Wed, 22 Oct 2025 05:12 PM (IST)

    भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष द्वारा की गई फायरिंग से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना के बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर रातभर कोतवाली में बैठाए रखा। मामले की जांच जारी है और पुलिस घटना के कारणों की पड़ताल कर रही है।

    Hero Image

    संवाद सहयोगी, जागरण, राठ(हमीरपुर)। पेट्रोल पंप पर रुपये के लेन देन को लेकर कार सवार और पंप के सेल्समैनों के बीच हुई मारपीट की सूचना पर पंप मालिक व भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ने आकर बीच-बचाव किया। विवाद शांत न होने पर उनके द्वारा हवाई फायरिंग कर दी गई। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सहित कार सवारों को कोतवाली ले आई और रातभर सभी को कोतवाली में रखा। सुबह दोनों पक्षों के बीच हुए समझौते के बाद मामला शांत हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


    कस्बा राठ में हमीरपुर रोड स्थित किसान पेट्रोल पंप के सेल्समैन रामसिंह ने बताया कि शनिवार की रात करीब एक बजे कार सवार पांच युवकों ने पेट्रोल डलवाया। जब पेट्रोल के 3400 रुपए मांगे तो युवकों ने रुपये देने से इंकार कर दिया। जिस पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया और मारपीट होने लगी। जानकारी पर पेट्रोल पंप मालिक व भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह किसान आए और बीच बचाव किया। प्रीतम सिंह किसान ने बताया कि सेल्समेन और युवकों के बीच हाथापाई हो रही थी और कार सवार युवक मान नहीं रहे थे।

    मामला निपटाने और डराने के लिए उनके द्वारा लाइसेंसी रिवाल्वर से हवाई फायरिंग कर दी गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को कोतवाली ले आई। रातभर पुलिस ने भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष समेत अन्य लोगों को कोतवाली में ही रखा और सुबह दोनों पक्षों में जान-पहचान होने पर समझौता हो गया। पुलिस द्वारा भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह किसान को कोतवाली में रखने की खबर इंटरनेट मीडिया पर भी प्रचलित हो गई और उन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर नाराजगी जताई।

    वहीं यह घटना लोगों में चर्चा का विषय बनी रही। कोतवाल अमित कुमार ने बताया कि पेट्रोल के रुपये के लेनदेन था। दोनों पक्षों को पूछताछ के लिए कोतवाली लेकर आए थे। सुबह होते ही दोनों में राजीनामा हो गया। इस संबंध में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह किसान ने बताया कि उनके पेट्रोल पंप में सेल्समैन के साथ कार सवार मारपीट कर रहे थे जिन्हें डराने के लिए रिवाल्वर से उन्होंने हवाई फायरिंग की थी। जिस पर पुलिस दोनों पक्षों को कोतवाली ले आई। रातभर उन्हें भी कोतवाली में रखा गया। सुबह दूसरे पक्ष के लोग पहचान के होने के कारण समझौता हो गया।