Hamirpur News: स्कूल से घर लौट रही छात्रा के अपहरण का प्रयास, कार सवार युवक के नाखून मार मचाया शोर
Hamirpur News स्कूल से घर लौट रही कक्षा सात की छात्रा को मास्क लगाए कार सवार युवक ने अपहरण का प्रयास किया। मामला सदर कोतवाली के काली माई मंदिर के पास की है। स्वजन ने कोतवाली में शिकायत दी है। युवक ने कार से ही उसका हाथ पकड़कर अपहरण का प्रयास किया।

जागरण संवाददाता, हमीरपुर। स्कूल से सहेलियों के साथ घर जा रही कक्षा सात की छात्रा का कार सवार मास्क लगाए एक युवक ने गाड़ी का शीशा उतारकर उसका हाथ पकड़ लिया और गाड़ी के अंदर खींचने का प्रयास किया। इस दौरान छात्रा ने नाखून से उसके हाथ में खरोंच दिया। जिससे उसने छात्रा का हाथ छोड़ दिया और मौके से फरार हो गया। घर पहुंची छात्रा ने घटना की सारी जानकारी दी। जिस पर स्वजन ने कोतवाली में तहरीर देकर मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
सदर कोतवाली के एक मुहल्ला निवासी छात्रा के पिता ने कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि मंगलवार की दोपहर करीब सवा 12 बजे उनकी बेटी स्कूल से छुट्टी होने के बाद सहेलियों के साथ घर वापस आ रही थी। वह श्री विद्या मंदिर रोड स्थित काली माता मंदिर के पास पहुंची। तभी विद्या मंदिर की ओर से रमेड़ी की तरफ जा रही ग्रे रंग की ईको गाड़ी में सवार मुंह में मास्क और टोपी लगाए एक युवक ने गाड़ी का शीशा खोलकर उनकी बेटी का हाथ पकड़कर जबरदस्ती खींचने का प्रयास किया।
छात्रा ने नाखून से उसके हाथ को खरोंच दिया और शोर मचाया। जिस पर वह मौके से फरार हो गया। गाड़ी में एक अन्य युवक भी सवार था जो गाड़ी चला रहा था। घर पहुंची छात्रा ने स्वजन को सारी घटना की जानकारी दी। जिस पर छात्रा के पिता ने कोतवाली पहुंचकर घटना की तहरीर सदर कोतवाल को दी है। वहीं घटना की तहरीर मिलते ही पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
यह भी पढ़ें- Kanpur News: लखनऊ की तरह कानपुर मे 'लापरवाही का जलभराव', VIP रोड में डूबने से युवक की मौत
पीड़ित छात्रा के चाचा एक संगठन में जिला सचिव के पद पर नियुक्त है। इस घटना से उस संगठन के लोगों में भी आक्रोश है। कोतवाल राकेश कुमार ने बताया कि तहरीर मिली है। घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।
घटना स्थल से आठ सौ मीटर दूरी के खंगाले पांच सीसी कैमरे
घटना को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली पुलिस ने घटना स्थल से आठ सौ मीटर दूरी तक के सीसी कैमरों को खंगाला है। जिसमें पुलिस को उस गाड़ी के फुटेज भी मिले हैं। जिस गाड़ी में सवार युवक ने छात्रा को खींचने का प्रयास किया था। अब पुलिस उस गाड़ी की तलाश में जुट गई है। जो सीसीटीवी फुटेज में दिखी है। इस दौरान टीम ने करीब पांच कैमरे चेक किए हैं।
मुहल्ले में चहलकदमी के कारण नही हो सकी अप्रिय घटना
मुहल्ले में लोगों की भीड़भाड़ के चलते कोई अप्रिय घटना नही हो सकी। यदि सड़क पर सन्नाटा होता तो छात्रा के साथ कोई भी अप्रिय घटना हो सकती थी। इस दौरान पुलिस ने इस घटना स्थल में जाकर छात्रा से जानकारी ली और मुहल्ले के लोगों के पूछताछ की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।