Kanpur News: लखनऊ की तरह कानपुर मे 'लापरवाही का जलभराव', VIP रोड में डूबने से युवक की मौत
Kanpur News कानपुर के वीआइपी रोड पर गली में बारिश और जलभराव में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। हादसा वीआइपी रोड के पास ग्वालटोली चौराहे के पास देर रात का है। युवक को अचानक मिर्गी का दौरा पड़ गया और वहीं पर जलभराव में गिर गया जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई।

जागरण संवाददाता,कानपुर। लखनऊ की तरह कानपुर में भी शहर की ध्वस्त नाला सफाई व्यवस्था ने एक युवक की जान ले ली। मिर्गी का दौरान आने की वजह से युवक जलभराव में गिर गया। इसके बाद वह उठ नहीं सका और जलभराव में सांस न लेने की वजह से मौत हो गई। अब ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर इस मौत का जिम्मेदार कौन है?
मामला सोमवार रात का है। शहर में मूसलाधार बारिश और नालों की सफाई न होने की वजह से जगह-जगह जलभराव हो गया था। ग्वालटोली में वीआइपी रोड पर स्थित महात्मा गांधी इंटर कालेज वाली गली में जलभराव के दौरान देर रात युवक बेसुध हालत में पानी में डूबा पड़ा मिला। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने उसे निकाला और एलएलआर अस्पताल भेजा जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्वजन ने बताया कि युवक नशे का लती था और उसे मिर्गी का दौरा भी आता था।
पोस्टमार्टम हाउस में घटना की जानकारी देते इस स्वजन। जागरण
रानी का बगीचा पुराना कानपुर मुहल्ले में रहता था
स्वजन ने बताया कि युवक नशे का लती था और उसे मिर्गी का दौरा भी आता था। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हेडइंजरी से मौत की बात सामने आई है। कोहना थानाक्षेत्र के रानी का बगीचा पुराना कानपुर मुहल्ले में रहने वाला 30 वर्षीय रजत मजदूरी करता था। परिवार में दो बड़े भाई अमित और दिलीप हैं। मामा किशनलाल ने बताया कि रजत मजदूरी करता था और नशे का लती था उसे मिर्गी का दौरा भी आता था।
एलएलआर लेकर पहुंची पुलिस
देर रात वीआइपी रोड पर ग्वालटोली चौराहे के पास स्थित महात्मा गांधी इंटर कालेज के पास गली में वह शराब पी रहा था। तभी भीषण बारिश के दौरान जलभराव हो गया इस दौरान रजत को मिर्गी का दौरा आया और वह वहीं पर फिसलकर बेसुध होकर गिर पड़ा। कुछ समय बाद देर रात पानी कम होने पर आसपास के लोगों ने उसे पड़ा देखकर पुलिस को सूचना दी। इस दौरान मुहल्ले के रहने वाले दिलीप नाम के युवक ने उसे पहचाना और उसके स्वजन को सूचना दी। ग्वालटोली थाने का फोर्स मौके पर पहुंचा और उसे एलएलआर अस्पताल भेजा जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ग्वालटोली थाना प्रभारी अमान सिंह ने बताया कि युवक को मिर्गी का दौरा आता था शराब पीने के बाद वह ग्वालटोली चौराहे के पास सामने गली में बेसुध मिला। उसे एलएलआर अस्पताल भेजा गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। पोस्टमार्टम रिपेार्ट में हेडइंजरी से मौत की पुष्टि हुई है उसके सिर की दो हड्डियां टूटी मिली हैं कोमा में जाने से मौत की बात सामने आई है।
लखनऊ में हुआ था ऐसा ही मामला
खनऊ के ठाकुरगंज क्षेत्र में नाले में गिरने से युवक की मौत के मामले में जूनियर इंजीनियर को तत्काल निलंबित कर दिया गया। साथ ही असिस्टेंट इंजीनियर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। लापरवाही की सजा सुनिश्चित करने के लिए संबंधित निर्माण एजेंसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का भी आदेश दिया है। सीएम योगी ने पीड़ित परिवार को कुल 9 लाख रुपये (मुख्यमंत्री राहत कोष से 5 लाख रुपये और आपदा राहत कोष से 4 लाख रुपये) की आर्थिक सहायता प्रदान करने के आदेश दिए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।