Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुतिया चटनी ने 9 पिल्लों को दिया जन्म तो महिलाओं ने गाया सोहर, लोगों को खिलाया गया पूड़ी-सब्जी; देर रात तक चला कार्यक्रम

    By Jagran NewsEdited By: riya.pandey
    Updated: Sat, 11 Nov 2023 07:11 PM (IST)

    हमीरपुर के मेरापुर के वार्ड नं.10 की राजकली ने घर में एक चटनी नाम की कुतिया पाल रखी है। चटनी ने लगातार तीसरी साल बीते सप्ताह एक साथ विभिन्न रंगों के नौ पिल्लों को जन्म दिया। सभी पिल्ले स्वस्थ हैं। चटनी ने राजकली का घर नहीं छोड़ा। राजकली ने बताया कि जब से उसने इस कुतिया को अपने घर में पाला तब से उसकी काफी तकलीफें दूर हुई है।

    Hero Image
    कुतिया चटनी ने नौ पिल्लों को दिया जन्म तो मालकिन ने धूमधाम से मनाया छठी

    जागरण संवाददाता, हमीरपुर। कुतिया ने नौ पिल्लों को जन्म दिया तो मालकिन की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मालकिन ने खुश होकर पालतू कुतिया चटनी के एक साथ नौ पिल्लों को जन्म देने की खुशी में छठी कार्यक्रम में का आयोजन किया और मुहल्ले के सभी लोगों को निमंत्रण भी दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धूमधाम से छठी कार्यक्रम मनाया गया, जिसमें आए हुए मेहमानों को सब्जी, पूड़ी, कढ़ी व चावल के साथ मिठाई खिलाई गई। ढोल-नंगाड़ों के साथ ही महिलाओं ने सोहर गीत भी गाए।

    शहर के मेरापुर के वार्ड नं.10 की राजकली ने घर में एक चटनी नाम की कुतिया पाल रखी है। चटनी ने लगातार तीसरी साल बीते सप्ताह एक साथ विभिन्न रंगों के नौ पिल्लों को जन्म दिया। सभी पिल्ले स्वस्थ हैं। चटनी ने राजकली का घर नहीं छोड़ा।

    कुतिया को घर में पालने के बाद दूर हुई काफी तकलीफें

    राजकली ने बताया कि जब से उसने इस कुतिया को अपने घर में पाला, तब से उसकी काफी तकलीफें दूर हुई है। यह तीसरा साल है जब चटनी ने एक साथ नौ पिल्लों को जन्म दिया है। इसी खुशी में इन पिल्लों की छठी रखी और पड़ोसियों को सपरिवार दावत दी थी। करीब चार सौ से अधिक लोगों ने दावत में शिरकत की जिनकी मेहमान नवाजी के लिए पूड़ी-सब्जी के साथ ही छठी के मौके पर बनने वाले कढ़ी-चावल तैयार कराए थे।

    बुधवार की शाम से ही मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो गया और देर रात तक छठी कार्यक्रम की धूम मची रही।

    यह भी पढ़ें - Train News: यूपी में त्योहार पर 10 और ट्रेनों के बढ़े फेरे, चित्रकूट इंटरसिटी का समय बदला, यात्र‍ियों को म‍िलेगी राहत