Train News: यूपी में त्योहार पर 10 और ट्रेनों के बढ़े फेरे, चित्रकूट इंटरसिटी का समय बदला, यात्रियों को मिलेगी राहत
Train News रेल प्रशासन ने दीपावली छठ पूजा को लेकर त्योहार विशेष 10 और ट्रेनों के फेरे बढ़ाने का निर्णय लिया है। इसके साथ अब तक निरस्त चल रही चित्रकूटधाम इंटरसिटी चित्रकूट से बदले समय पर चलेगी। इससे डेली यात्रियों के साथ लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को भी राहत मिलेगी। वहीं रेलवे ने कोहरे के चलते भी कई ट्रेनें रद की हैं।

जासं, कानपुर। रेल प्रशासन ने दीपावली, छठ पूजा को लेकर त्योहार विशेष 10 और ट्रेनों के फेरे बढ़ाने का निर्णय लिया है। इसके साथ अब तक निरस्त चल रही चित्रकूटधाम इंटरसिटी चित्रकूट से बदले समय पर चलेगी। रेलवे जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार, ट्रेन संख्या 07001/07002 सिकंदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद जनसाधारण विशेष ट्रेन 12 से 21 नवंबर तक वाया मानिकपुर दो-दो, 07003/07004 हैदराबाद–पटना–हैदराबाद विशेष गाड़ी 13 से 22 नवंबर तक वाया मानिकपुर तीन-तीन, ट्रेन संख्या 02250/02249 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली आरक्षित राजधानी त्योहार विशेष एक्सप्रेस ट्रेन 19 से 22 नवंबर के बीच दो-दो अतिरिक्त फेरा वाया कानपुर सेंट्रल संचालित होगी।
इसी तरह 02246/02245 नई दिल्ली–पटना-नई दिल्ली आरक्षित सुपरफास्ट त्योहार विशेष ट्रेन 18 से 22 नवंबर के बीच वाया कानपुर सेंट्रल दो-दो फेरे लगाएगी। 02351/02352 पटना–आनंद विहार टर्मिनल-पटना सुपरफास्ट विशेष गाड़ी 21 नवंबर से दो दिसंबर तक वाया गोविंदपुरी छह-छह फेरे चलेगी। वहीं, ट्रेन संख्या 22441/22442 कानपुर सेन्ट्रल-चित्रकूट धाम के निरस्तीकरण के कारण गाड़ी संख्या 14109 चित्रकूट धाम-कानपुर सेंट्रल का संचालन एक दिसंबर से 29 फरवरी तक बदले समय पर होगा।
ट्रेन प्रतिदिन 4:10 बजे चित्रकूटधाम से चलेगी और अतर्रा, बांदा, रागौल, भरुआ सुमेरपुर, यमुना साउथ बैंक, हमीरपुर रोड, घाटमपुर, पतारा, कठारा रोड, भीमसेन होकर 9:35 बजे कानपुर सेंट्रल आएगी।
स्वतंत्रता संग्राम समेत चार ट्रेनें रद, शताब्दी सहित कई प्रभावित
भले अभी ठीक ढंग से कोहरे की शुरुआत नहीं हुई है, लेकिन रेलवे ने रेल संरक्षा व परिचालन को सुचारु बनाए रखने का हवाला देकर प्रथम स्वतंत्रता संग्राम एक्सप्रेस समेत चार ट्रेनों को रद कर दिया है, जबकि कई प्रभावित रहेंगी।
2023-24 में कोहरे के कारण पहली बार ट्रेनें रद की जा रही हैं। ट्रेन संख्या 22198 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-कोलकता साप्ताहिक प्रथम स्वतंत्रता संग्राम एक्सप्रेस एक दिसंबर से 23 फरवरी, 22197 कोलकता-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी तीन दिसंबर से 25 फरवरी 2024, 22441/22442 चित्रकूट धाम-कानपुर सेंट्रल-चित्रकूट धाम एक दिसंबर से 29 फरवरी तक निरस्त रहेगी।
इसी तरह 11123 ग्वालियर-बरौनी व 11124 बरौनी-ग्वालियर, 12033 कानपुर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस व 12034 नई दिल्ली -कानपुर सेंट्रल शताब्दी एक्सप्रेस अलग-अलग तारीखों में प्रभावित रहेगी। कई ट्रेनें आंशिक निरस्त रहेंगी।
यह भी पढ़ें: Ayodhya Deepotsav 2023: आज 24 लाख दीयों की रोशनी से सराबोर होगी रामनगरी, 51 घाटों पर दीपोत्सव से बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड
यह भी पढ़ें: PM Modi से मिले अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, इंडो-पैसिफिक क्षेत्र और स्वच्छ ऊर्जा समेत इन मुद्दों पर हुई चर्चा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।