Hamirpur News: बेटी मना करती है पिता डंडे से पीटता रहा, इंटरनेट मीडिया पर प्रताडना का Video Viral
हमीरपुर में एक पिता ने अपनी ही बेटी को बेरहमी से पीटा। बेटी ने पिता की इस प्रताड़ना का वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। पुत्री को डंडे से पीटने का पिता का वीडियो प्रचलित होने पर बेटी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। यह घटना राठ के भटियाना मुहल्ले में की है।

संवाद सूत्र, जागरण, राठ (हमीरपुर)। हमीरपुर में पिता और सौतेली मां की हैवानियत सामने आई है। डंडे से पिता द्वारा पुत्री के साथ की जा रही मारपीट का इंटरनेट मीडिया में प्रचलित हुआ है। इस वीडियो के प्रचलित होने के बाद राठ पुलिस ने पिता व पुत्री की सौतेली मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी।
कस्बे के भटियाना मोहल्ला निवासी समीक्षा शर्मा पुत्री चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि उसके पिता के दो पुत्रियां और एक पुत्र के होते हुए दूसरी शादी कर ली थी। जिसके बाद से ही घर में कलह मची हुई है। आरोप लगाया कि उसकी सौतेली मां और पिता लगातार उसे प्रताड़ित करते हैं।
वहीं उसका भाई भी पिता के पक्ष में हो गया है। उसे न सिर्फ मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है, बल्कि अब उसके स्वजन उसे मानसिक रूप से बीमार घोषित करने की कोशिश कर रहे हैं। शुक्रवार को पिता ने उसके साथ डंडे से जमकर मारपीट की। जिसका उसने वीडियो बनाया है। मारपीट का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर भी प्रचलित हो रहा है। कोतवाल रामआसरे सरोज ने बताया कि युवती की तहरीर पर सौतेली मां सहित पिता व पुत्र के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- युवाओं में क्यों हो रहा हेयर फाल? जीएसवीएम मेडिकल कालेज के विशेषज्ञ डा. श्वेतांक से जानें इससे बचने के उपाय
बता दें कि इटावा में भी इसी तरह का वीडियो वायरल हुआ है। इसमें एक बहू ने अपने ही बुजुर्ग ससुर को बेरहमी से पीटा है। उनके थप्पड़ों से मारा। इस दौरान बहू के पिता भी मौजूद थे। ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर किसी तरह पीड़ित को छुड़ाया। जयकिशन ने यह भी आरोप लगाया कि बहू और उसका पिता घर से शादी में दिए गए आभूषण और अलमारी में रखी नकदी लेकर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।