Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CM स्वरोजगार योजना में वसूली के आरोप में उपायुक्त उद्योग केंद्र को हटाया, शिकायत पर DM ने ADM-CDO से कराई जांच तो खुली पोल

    Updated: Fri, 26 Dec 2025 12:12 AM (IST)

    बुंदेलखंड के महोबा में पीएम फसल बीमा घोटाले के बाद हमीरपुर में भी अफसर भ्रष्टाचार के आरोपों में घिर गए हैं। उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र रवि वर् ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, हमीरपुर। बुंदेलखंड के महोबा में वन विभाग, नदियों-पहाड़ों, चकमार्गों, बंधों व नालों की जमीन पर प्रधानमंत्री फसल बीमा करा भुगतान लेकर 40 करोड़ रुपये के घोटाले के बाद अब हमीरपुर में भी अफसर भ्रष्टाचार के आरोपों में घिर गए हैं। यहां मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में आवेदन करने वालों से बैंक से ऋण देने के नाम पर वसूली करने का आरोप उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र रवि वर्मा पर लगा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएम की ओर से कराई गई जांच में आरोपों की पुष्टि होने पर उन्हें उपायुक्त के पद से हटाकर सहायक आयुक्त उद्योग के पद पर भेज दिया गया है। उनके स्थान पर राठ के एसडीएम न्यायिक अभिषेक कुमार को जिम्मेदारी दी गई है। उद्योग विभाग में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में बैंक से ऋण देने के नाम पर आवेदन करने वाले लोगों से उगाही की शिकायत आवेदकों ने जिलाधिकारी घनश्याम मीना से की थी।

    जिलाधिकारी ने एडीएम वित्त एवं राजस्व विजयशंकर तिवारी और सीडीओ अरुण कुमार सिंह की दो सदस्यीय जांच कमेटी बनाकर मामले की जांच कराई। जांच में आउटसोर्सिंग कर्मियों द्वारा ऋण दिलाने के नाम पर आवेदकों से उगाही करने की बात सामने आई। सीडीओ ने बताया कि जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी ने उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र रवि वर्मा से कार्यभार वापस लेकर एसडीएम न्यायिक राठ अभिषेक कुमार को सौंपा है।

    आरोप जांच में सही पाए गए हैं। आउटसोर्सिंग कर्मियों के खिलाफ अभी जांच चल रही है। उन पर भी कार्रवाई हो सकती है। बीते दिनों उद्योग केंद्र कार्यालय के अंदर ड्यूटी के दौरान वहां पर तैनात कर्मचारियों के नृत्य करने के कुछ वीडियो भी इंटरनेट मीडिया में प्रचलित हुए थे, जिसमें सभी से स्पष्टीकरण मांगा गया था। जवाब मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।