Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमीरपुर में बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर पलटी तेज रफ्तार कार, मां बेटे की मौत

    Updated: Sat, 27 Sep 2025 04:17 PM (IST)

    हमीरपुर में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर शनिवार को एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पलटने से माँ-बेटे की दुखद मृत्यु हो गई। यह दुर्घटना जरिया थाना क्षेत्र के पास हुई जिसमें छत्तीसगढ़ के तलविन्दर बाजवा और उनकी मां रूपरानी बाजवा की मौके पर ही जान चली गई। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

    Hero Image
    हमीरपुर में हादसे में मां बेटे की मौत।

    जागरण संवाददाता, हमीरपुर। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर शनिवार की दोपहर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें मां-बेटे की मौत हो गई। हादसा जरिया थाना क्षेत्र के पिलर नंबर 134.7 के पास हुआ।

    जरिया थाना पुलिस के मुताबिक छत्तीसगढ़ के जनपद पोरवा निवासी तलविन्दर बाजवा अपनी मां रूपरानी बाजवा के साथ चित्रकूट से पंजाब जा रहे थे। इसी दौरान वाहन अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें